जानते हैं आप? कॉमेडी की, राष्ट्रपति का नकली रोल निभाया, और वह सच में बन गया यूक्रेनी राष्ट्रपति, दिलचस्प है राष्ट्रपति जेलेंस्की की कहानी
Volodymyr Zelensky Story
Volodymyr Zelensky Story: आज जब रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और चारो तरफ तबाही का मंजर पसरा है तो ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपनी पीठ नहीं दिखाई है, वह देश छोड़कर नहीं भागे हैं बल्कि अपनी सेना के बीच रहकर स्थिति से निपट रहे हैं| जिसे देखते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की की काफी तारीफ की जा रही है, उनकी काफी चर्चा है| इसलिए ऐसे में उनके बारे में कुछ बातों का जानना और जरुरी हो जाता है| क्या आप जानते हैं कि जो राष्ट्रपति जेलेंस्की आज यूक्रेन के राष्ट्रपति बने बैठे हैं वह कभी नकली राष्ट्रपति होने का किरदार निभाया करते थे| राष्ट्रपति की एक्टिंग करते थे|
दरअसल, आपको बतादें कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का जन्म एक यहूदी घर में 1978 में हुआ था| ज़ेलेंस्की दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन पले-बढ़े और उन्होने कानून की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद फिर उनका मन में कॉमेडी में लग गया| बस फिर कॉमेडियन और एक्टिंग के क्षेत्र में जेलेंस्की ने अपना करियर बनाना शुरू कर दिया| जेलेंस्की की कॉमेडी और एक्टिंग खूब फेमस हुई| इसके बाद जेलेंस्की बेहद चर्चा में तब आ गए जब उन्होनें एक टीवी शो सीरीज 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' में काम किया और यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति का नकली रोल किया| 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' सीरीज यूक्रेन के लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई और जेलेंस्की का किरदार लोगों के मन को छू गया| लेकिन शायद इस बीच जेलेंस्की नहीं जान रहे थे कि अब उनकी किस्मत बदलने वाली है|
'सर्वेंट ऑफ द पीपल' बन गई असली पॉलिटिकल पार्टी...
दरअसल, ऐसा समय आया जब 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' एक असली पॉलिटिकल पार्टी बन गई और इस पार्टी से 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में जेलेंस्की के नाम की घोषणा हो गई| बस फिर क्या था इसके बाद जेलेंस्की ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर 73.2 प्रतिशत वोटों के साथ चुनाव जीता और यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति बने| वो भी अब असली|