‘विकसित भारत@2047: वॉएस ऑफ यूथ’ का पंजाब राजभवन में 11 दिसंबर को होगा आयोजन
Viksit Bharat @2047
चंडीगढ़, 10 दिसंबरः Viksit Bharat @2047: पंजाब राजभवन के प्रांगण में, दूरदर्शी और विचारशील दिग्गजों का एक अभूतपूर्व संगम देखने को मिलने जा रहा है जो विकसित भारत की आकांक्षाओं को पंख लगाने के लिए पूर्ण तैयार है। पंजाब राजभवन में सोमवार 11 दिसंबर को विकसित भारत@2047 नामक भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के 40 से अधिक कुलपति, संस्थानों के प्रमुख और 300 से अधिक प्रिंसिपल भाग लेंगे।
प्रोग्राम के आयोजन के दौरान सबसे पहले ‘विकसित भारत@2047 आइडियाज पोर्टल’ का वर्चुअल लॉन्च भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। जिसके पश्चात् माननीय प्रधानमंत्री इस आयोजन से वर्चुअल रूप में जुड़ते हुए पंजाब व देश के अन्य राजभवनों के प्रांगण में एकत्रित शिक्षाविदों और उपस्थित अन्य बुद्धिजीवियों व युवाओं को संबोधन करेंगे।
राष्ट्रीय स्तरीय प्रोग्राम के पश्चात् राज्य स्तरीय कार्यक्रम आरंभ होगा जिसमें पैनल चर्चा और प्रश्नोत्तर सेशन होगा।
इस आयोजन में प्रमुख तौर पर तीन विषयों पर चर्चा सत्र होंगे जिनमें सशक्त भारतीय (Empowered Indians), सुशासन एंव सुरक्षा (Good Governance & Security) और नए भारत के निर्माण में युवाओं को शामिल करनाः दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि (Engaging Youth for Transformed India: Approaches & Insights) विषयों पर शिक्षाविद विचार-मंथन करेंगे।
श्री के.बी.एस. सिद्धू आईएएस पूर्व विशेष मुख्य सचिव पंजाब इन सेशनों का संचालन करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रो. रेनू विग, कुलपति, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, प्रो. जय गौरी शंकर, निदेशक आई.आई.एस.ई.आर., मोहाली, प्रो. राघवेंद्र पी. तिवारी, कुलपति, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा, प्रोफेसर राजीव आहूजा, निदेशक, आईआईटी रोपड़, प्रो. पी नागराजन, निदेशक आईआईएम अमृतसर, डॉ. राजीव सूद, कुलपति, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स बठिंडा, श्री बलदेव सेतिया, निदेशक पीईसी और डॉ. विवेक लाल, डायरेक्टर पीजीआई, चंडीगढ़ द्वारा विचार रखे जाएंगे।
पंजाब के राज्यपाल और यूटी, चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित राज्य के युवाओं को विशेष रूप से संबोधन करेंगे एवं विकसित भारत के स्वरूप के बारे में युवाओं से उनके विचार सांझे करने का आह्वान करेंगे ताकि विकसित भारत@2047 के साझे सपने को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके।
यह पढ़ें:
पंजाब भर में लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत: 384 बैंचों ने की 2.97 लाख मामलों की सुनवाई
पटियाला में, मंत्री मांडविया ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की गति को स्वीकार किया