अंब में छात्रा की निर्मम हत्या पर उग्र हुई विश्व हिंदू परिषद
अंब में छात्रा की निर्मम हत्या पर उग्र हुई विश्व हिंदू परिषद
अग्रवाल
ऊना
अंंब के रेसट हाऊस में विश्व हिन्दु परिषद के प्रांत मंत्री सुनील जसवाल ने मंगलवार को अंव के प्रताप नगर मे हुये जघन्य हत्याकांड के विरोध मे पत्रकार वार्ता की जिसमे उन्होंने कहा विशव हिन्दु परिषद हिमाचल प्रदेश जैसे शांत प्रदेश मे हुये इस हत्याकांड पर गहरा दुख व्यक्त करता है उन्होंने कहा की गुडिया सिर्फ उनी ही नही वलकी समसत समाज की वेटी थी ओर हम सव इस दुख की घडीमे उस पीड़ित परिवार के साथ खडे है प्रांत मंत्री सुनील जसवाल ने अव तक की पुलिस द्वारा की कार्रवाई पर भी संतोष जयाया ओर उन्होंने कहा की पुलिस विभाग द्वारा 48 घंटे के अदंर आरोपी को पकड़कर सलाखो के पीछे भेज दिया गया उन्होंन ने कहा की वो जल्द ही मुखयमंत्री जयराम ठाकुर से इस संदर्भ मे मुलाकात कर इस केस को फासट ट्रैक कोर्ट मे चलाने की मांग करेगे ताकि पीड़ित परिवार को जल्द जल्द न्याय मिले ओर आरोपी को सखत से सख्त सजा मिले इस मोके पर जिलाधक्ष विश्व हिंदू परिषद निर्मल ठाकुर जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रजनीश बिका, विभाग मंत्री अमितमोदगिल, जिला मंत्री संदीप शर्माा, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, प्रखंड मंत्री कपिल सूूद, मंत्री मस्तान सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक उदय ठाकुर, जिला सह संयोजक राहुल ठाकुर, दर्शन सिंह, महिला विंग से रेणु जी, कंचन रायजादा और अन्य विश्व प्रसिद्ध के कार्यकर्ता मौजूद रहे।