विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने हिंदू भावनाओं को आहत करने बालों के खिलाफ एसएसपी चण्डीगढ़ को दी शिकायत
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने हिंदू भावनाओं को आहत करने बालों के खिलाफ एसएसपी चण्डीगढ़ को दी शिकायत
आज विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के मंत्री अंकुश गुप्ता ने बताया कि हिंदू भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ आज एसएसपी चंडीगढ़ को शिकायत दी और 295 ए के तहत पर्चा दर्ज करवाने की मांग करी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नरेश कुमार रिहायशी 2120 न्यू इंदिरा कॉलोनी मनिमाजरा चंडीगढ़ और उसके अन्य साथी जोकि बियर पीकर भगवान शिव के शिवलिंग पर बीयर डालते नजर आए,उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हिंदू समाज उनके इस कृत्य से बहुत आहत है । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चंडीगढ़ ने मांग करी कि इन दोनों पर 295 ए के तहत एफ आई आर दर्ज हो और ऐसा करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिले,ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य ना कर सके ।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता, प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज शर्मा, गोरक्षा अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धू, बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल, संयोजक आंदोलन समिति जितेंद्र कालरा उपस्थित रहे।