विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए CM; आदिवासी चेहरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और संघ के करीबी... BJP ने ऐसे ही नहीं चुना, जानिए सब
Vishnu Deo Sai New CM in Chhattisgarh BJP Declared News Latest
Chhattisgarh BJP New CM Declared: छत्तीसगढ़ के नए सीएम का ऐलान हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे. रायपुर में पर्यवेक्षकों के साथ आयोजित BJP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय को सीएम बनाए जाने पर फैसला लिया गया। विष्णुदेव साय के सीएम बनने से उनके समर्थकों और छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है और जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि, विष्णुदेव साय बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। वह बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा भी हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया।
बता दें कि, विष्णुदेव साय एक आदिवासी नेता हैं और इसलिए वह छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के बीच से बीजेपी का मुख्य चेहरा माने जाते हैं। विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के बहुसंख्यक आदिवासी समाज को साधने की कोशिश की है। बता दें कि, विष्णुदेव साय साल 1980 में बीजेपी में शामिल हुए थे। वह संघ (RSS) और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के करीबी हैं। विष्णुदेव साय दो बार विधायक और 4 बार सांसद रह चुके हैं। वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे। इसके अलावा वह 3 बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बार विष्णुदेव साय कुरकुरी विधानसभा से चुनाव जीते हैं।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आदिवासी सीएम क्यों चुना?
पहले ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यदि बीजेपी 2003 से 2018 तक तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह को नहीं चुना वह किसी ओबीसी या आदिवासी छत्तीसगढ़ का नया सीएम चुनेगी और ऐसे में आदिवासी समाज से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय का नाम काफी आगे चल रहा था। वहीं विष्णु देव साय के साथ-साथ सीएम पद के दावेदारों में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी और गोमती साय का नाम भी चर्चा में था।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की आबादी में आदिवासी समाज की हिस्सेदारी 32 फीसदी है और बीजेपी ने इस बार अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित 29 सीट में से 17 सीट जीती हैं। जबकि बीजेपी ने 2018 में आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट में केवल तीन सीट ही जीती थीं। लेकिन उसने इस बार आदिवासी बहुल सरगुजा संभाग में सभी 14 सीट पर जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 2018 में संभाग की ये सभी 14 सीटें जीती थी। विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, रामविचार नेताम और गोमती साय इसी संभाग से हैं। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कुल 90 में से बीजेपी ने 54 सीटें जीतकर सरकार बनाई है।