विशाख फिर बने सीएम के विशेष सचिव, डीएम पद से हटाए गए तीन आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती
विशाख फिर बने सीएम के विशेष सचिव, डीएम पद से हटाए गए तीन आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिन तीन जिलाधिकारियों को हटाया गया, उन्हें सरकार ने नई पदस्थापना दी है. बरेली के जिलाधिकारी के पद से हटाए गए मानवेंद्र सिंह को अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोएडा के पद पर भेजा गया है. विशाख जी कानपुर नगर के जिलाधिकारी थे। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है। फिरोजाबाद के जिलाधिकारी पद से हटाए जाने के बाद चंद्र विजय सिंह को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने तीन जिलों के डीएम और दो जिलों के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया था. चुनाव आयोग ने बरेली के जिलाधिकारी रहे मानवेंद्र सिंह की जगह शिवकांत द्विवेदी को नया जिलाधिकारी बनाया है. कानपुर के डीएम विशाख जी को हटाकर नेहा शर्मा को उनकी जगह कानपुर का डीएम बनाया गया है. फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को हटाते हुए सूर्यपाल गंगवार को नया डीएम बनाया गया है.
सूर्यपाल गंगवार वर्तमान में मध्यांचल डिस्कॉम में एमडी थे, जबकि नेहा शर्मा ग्रेटर नोएडा के एसीईओ और शिवकांत द्विवेदी विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात थे। कानपुर की डीएम बनीं नेहा शर्मा वहां की एसडीएम सदर भी रह चुकी हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने फिरोजाबाद और कौशांबी के पुलिस अधीक्षकों को भी हटा दिया है. आईपीएस अधिकारी हेमराज मीणा को कौशांबी और आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का नया एसपी बनाया गया है। आशीष सेनानायक को एसएसएफ और हेमराज को एसपी एसटीएफ लगाया गया है। फिरोजाबाद के एसपी अशोक कुमार और कौशांबी के एसपी राधेश्याम को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच किया गया है.