जनता दरबार में आई शिकायतों की विस स्पीकर ने अफसरों से ली रिपोर्ट
Janta Darbar
कहा- समाज में जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य
अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा पंचकूला 17 अगस्त। Janta Darbar: हाल ही में बरवाला स्थित लोक निर्माण गृह में आयोजित किए गए जनता दरबार में आई शिकायतों पर विभागों द्वारा की गई कारवाई को लेकर हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अफसरों से रिपोर्ट ली। बैठक में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल सहित कई अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर विस स्पीकर ने अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की टीम अच्छा काम कर रही है और निश्चित तौर पर ही इसके और अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
120 शिकायतों पर विभागों से मांगा जवाब
जनता दरबार में ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा जिन विभागों को कार्यवाही के निर्देश दिए थे उनसे 120 शिकायतों पर विभाग से रिपोर्ट तलब की। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सरकारी योजना के लाभ से एक भी व्यक्ति अछूता ना रह जाए। उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लेकर प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम सभी को एकजुटता से प्रयास करना है ताकि समाज में गरीब व जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
घर घर पहुंच कर समस्या का करें समाधान
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम लोगों के घर द्वार तक पहुंचे और उनके बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हुए तत्परता से उनका समाधान करें। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा इस दिशा में सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं और समाज में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द इनका समाधान करने का प्रयास करें।
यह पढ़ें:
आप ने हरियाणा 86 विधानसभाओं में चलाया बिजली आंदोलन:अनुराग ढांडा
भूपेंद्र हुड्डा की सुरजेवाला को सीख, देखें क्या बोले पूर्व सीएम
हरियाणा के तीन पुलिसकर्मियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चुना गया