Sacrifice in Havan after worshiping

Panchkula: चंडी देवी मंदिर में नवनिर्मित भवन का विस स्पीकर ने किया लोकार्पण, देखें क्या कहा

Gyanchand-Gupta

Sacrifice in Havan after worshiping

पंचकूला। Haryana Assembly Speaker Gyanchand Gupta: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज चंडी देवी मंदिर (Chandi Devi Mandir) परिसर में 15 लाख रुपये से नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने चंडीवास मंदिर पंहुचकर चंडी माता (Chandi Mata) की पूजा अर्चना की और आयोजित हवन यज्ञ में आहुति  डाली।  इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी (Shri Mata Mansa Devi) श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल एवं बीजेपी (BJP) के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा (Ajay Sharma), बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, माता मनसा देवी बोर्ड (Mata Mansa Devi Board) के गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ, हरबंस सिंगला, नरेंद्र जैन, पार्षद सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सौंदर्यकरण पर विशेष  ध्यान देने का किया आह्वान (Called for paying special attention to beautification)

Gyanchand Gupta श्री गुप्ता ने बताया कि इस कार्यालय भवन व शौचालय के बनने से चंडी माता मंदिर (Chandi Mata Mandir) में आने वाले श्रद्धालुओं और यहां कार्यरत स्टाफ को लाभ होगा और स्टाफ को भवन कार्यालय के बनने से कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर (Mandir) में सुविधाएं, साफ सफाई और सौंदर्यकरण पर विशेष रूप से ध्यान देने का आह्वान किया।

 

यह भी पढ़ें: