पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में जुटे विरेंद्र गर्ग

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में जुटे विरेंद्र गर्ग

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

भाजपा इकाई में विरेंद्र गर्ग एक ऐसा नाम है जिनकी गिनती सुलझे और सहनशीलता वाले बड़े नेताओं में होती है।

अर्थ प्रकाश संवाददाता: Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं। जहां भाजपा में टिकट को लेकर असंतोष का माहौल देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ पार्टी इस घमासान का समाधान करने के लिए कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी हुई है। लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो पार्टी के लिए जीजान और गंभीरता से काम लेते हैं। प्रदेश की भाजपा इकाई में विरेंद्र गर्ग एक ऐसा नाम है जिनकी गिनती सुलझे और सहनशीलता वाले बड़े नेताओं में होती है। हाईकमान में भी श्री गर्ग अपनी क्लीन छवि से जाने जाते हैं। हर चुनाव में पार्टी को मजबूती के साथ साथ जीत दिलाने में वह विशेष भूमिका निभाते हैं। हालही में पंचकूला विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व विरेंद्र गर्ग को पंचकूला हलके के चुनावी रण में उतारने की चर्चा थी और भाजपा ने भी उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया था। श्री गर्ग ने पार्टी का निर्णय सर्वोपरी माना और अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पंचकूला हलके के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता के साथ हर बैठक में शामिल होकर पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुंचा रहे हैं।  श्री गर्ग बताते हैं कि  हमारे कार्यकर्ता पंचकूला और कालका विधानसभा में कमल खिलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और लोगों को घर-घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताने और मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने ने दावा किया है कि पंचकूला जिला की दोनों विधानसभाओं में कमल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। दिन-रात पार्टी के प्रचार में जुटे श्री गर्ग चुनाव में बतौर अकाउंटेंट संबंधी लेखाजोखा रख रहे हैं वहीं पार्टी में नामांकन आदि विधिक कार्यों के मददेनजर बतौर अधिवक्ता कानूनविद के तौर पर हर दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। ज्ञानचंद गुप्ता रविवार के बाद अपना नामांकन दाखिल करगे वीरेंद्र गर्ग का एक ही सपना है तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाना हे इसी मक़सद को ले कर उन्होंने योजना बनानी शरू कर दी है फ़िलहाल श्री गर्ग  8 अगस्त को होने जा रहे त्रिवेणी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां में जुटे हुए हे

यह भी पढ़ें:

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की खबर, तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग

पहली सूची के साथ कांग्रेस में हुड्डा की घेराबंदी शुरू, गोहाना, बहादुरगढ़ समेत कई जगह प्रत्याशियों का विरोध

कांग्रेस ने पहली सूची में गैर जाट राजनीति काटने का किया प्रयास,पहले सूची में जाट व एससी को सर्वाधिक टिकट