Virat Kohli with Babar Azam: Asia Cup 2022 से पहले पाकिस्तान के कप्तान और कोच से मिले विराट कोहली
BREAKING
IIT बाबा की कहानी है अजब-गजब; महाकुंभ में जबरदस्त चर्चा, IIT मुंबई से पासआउट, फिजिक्स की कोचिंग पढ़ाई, हरियाणा से खास ताल्लुक महाकुंभ जाने के 3 महालाभ; वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने गिनाए, VIDEO देख खुल जाएंगे ज्ञानचक्षु, समझ जाएंगे क्यों जाना चाहिए प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जा रहे महाकुंभ; प्रयागराज कुंभ के बारे में क्या कहा? आज पहले पवित्र स्नान पर 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी प्रयागराज में महाकुंभ का महाआगाज; पहले पवित्र स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 लाख लोगों की संगम में डुबकी, तस्वीरें देखते रह जाएंगे परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

Virat Kohli with Babar Azam: Asia Cup 2022 से पहले पाकिस्तान के कप्तान और कोच से मिले विराट कोहली

Virat Kohli with Babar Azam

Virat Kohli with Babar Azam: Asia Cup 2022 से पहले पाकिस्तान के कप्तान और कोच से मिले विराट कोहली

Virat Kohli with Babar Azam: एशिया कप 2022 सीजन का आगाज शनिवार (27 अगस्त) को होना है. इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त को भारत(India) और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच रोमांचक टक्कर होनी है. इस मुकाबले का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

मगर इस मैच से पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली(India Caption Virat Kohli) और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एकदूसरे से मिलकर समां बांध दिया है. यह दोनों ही स्टार प्लेयर ट्रेनिंग सेशन के दौरान मिले और एकदूसरे का वेलकम किया.

दरअसल, इस बार एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में खेला जा रहा है. इसको लेकर सभी टीमें यूएई पहुंच गईं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. टीम इंडिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत बाकी टीमें भी ट्रेनिंग में व्यस्त हैं. इसी दौरान भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री होती है, तो युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और कोहली समेत बाकी प्लेयर्स को सबसे पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ियों से मिलते दिखाया गया.

कोहली ने राशिद और बाबर से की मुलाकात

इसी कड़ी में कोहली और राशिद खान की भी मुलाकात होती है. वह दोनों हालचाल पूछते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. इसके बाद कोहली की मुलाकात बाबर आजम से होती है. यहां भी यह दोनों प्लेयर हालचाल पूछने जितनी ही बात करते हैं और फिर ट्रेनिंग के लिए चले जाते हैं.

यह वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसे बीसीसीआई ने खुद शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- गले मिले, मुस्कुराने और वॉर्म-अप के साथ हम एशिया कप की तैयारी करते हैं.

फैन्स बोले- बाबर आजम सदमे में आ गए

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर माहौल गरम हो गया. फैन्स ने मैच से पहले विराट कोहली और बाबर आजम को इस तरह मिलते देखा, तो सोशल मीडिया पर भी समां बंध गया. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'कोहली साहब से मुलाकात के बाद बाबर आजम सदमे में हैं.'

एशिया कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन.