विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास, इस उपलब्धि से विराट को सालों तक याद किया जाएगा

virat kohli: विराट कोहली ने 7 अप्रैल को टी20 में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चल रहे आईपीएल 2025 के मैच में कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी और उन्होंने आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को चौका लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
Top 5 खिलाड़ी है इस इतिहास को रचने वाले
403वें टी20 मैच की 386वीं पारी में 13,000 रन का आंकड़ा पार करके कोहली क्रिस गेल के बाद टी20 में 13,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ने अपनी 381वीं टी20 पारी में 13 हजार रन का आंकड़ा पार किया।
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 381
- विराट कोहली (भारत) – 386
- एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 474
- शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 487
- किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 594
2007 से शुरू हुआ इतिहास रचने का सिलसिला
कोहली ने अपना टी-20 डेब्यू 3 अप्रैल 2007 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ घरेलू टीम दिल्ली के लिए किया था और तब से उन्होंने 403 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ शतकों और 98 अर्द्धशतकों की मदद से 13,001 रन बनाए हैं। कोहली ने बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी के लिए 256 आईपीएल मैचों में 8119 रन बनाए हैं, और आरसीबी खिलाड़ी के रूप में 15 चैंपियंस लीग मैचों में उनके नाम 424 रन भी हैं।