कुलदीप यादव पर भड़के विराट कोहली और रोहित शर्मा, आखिर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में क्या हुई थी कुलदीप से गलती?

kuldeep yadav: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज सुपरस्टार विराट कोहली दुबई में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्टार स्पिनर कुलदीप यादव पर अपना आपा खोते हुए नजर आए। कोहली और रोहित कुलदीप की फील्डिंग की गलती से खुश नहीं थे और इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें अपना गुस्सा जाहिर करते हुए देखा गया। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर यह पूरा माजरा है क्या?
क्यों भड़के विराट और रोहित?
मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में रोहित और कोहली एक साथ अपना आपा खो बैठे और कुलदीप पर अपशब्दों की बारिश कर दी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने स्टीव स्मिथ को गेंद फेंकी जिन्होंने अपनी कलाई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पैड से उठाकर दो रन बनाएं। विराट कोहली जो पूरे मैदान में शानदार खेल रहे थे गेंद की तरफ़ दौड़े गेंद को साफ-साफ उठाया और नॉन स्ट्राइक छोर पर निशाना साधा। कोहली की तेज दौड़ और साफ-साफ पिक देखकर स्मिथ और केरी ने दूसरा रन न लेने का फैसला किया। हालांकि कोहली का थ्रो आते ही कुलदीप ने पीछे हटकर गेंद को स्टंप के ऊपर से पकड़ने के बजाय उसे जान देने का फैसला किया। वही रोहित शर्मा कवर पर सतर्क थे जैसे ही उन्होंने ओवरथ्रो किया और किसी भी मौके को खत्म करने के लिए गेंद को उठाया उन्होंने कुलदीप को उनकी लापरवाही के लिए गालियां देनी शुरू कर दी।
नाराज़गी आई कैमरे पर नज़र
कुलदीप यादव की इस छोटी सी लापरवाही की वजह से विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही उन पर नाराज हुए और अपना गुस्सा जाहिर किया। जब कैमरा कोहली की ओर गया तो वह भी कुलदीप से बेहद नाराज दिखे और अप शब्दों का प्रयोग करते नजर आए। यह छोटा सा वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपको बता दें कि कुलदीप यादव का गेंदबाजी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उन्होंने अपने आठ ओवर में 44 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी करने के बाद भारत ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने युवा कॉपर को 9 गेंद पर शून्य पर आउट करके शुरुआती सफलता दिखाई। धीमी शुरुआत करने वाले ट्रेवल्स हेड ने भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू किया लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें 33 गेंद पर 39 रन पर रोक दिया।