IPL में 'फाइट', VIDEO; क्रिकेट पिच पर भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, BCCI ने एक्शन में मैच फीस ही काट ली
Virat Kohli and Gautam Gambhir Fight in IPL 2023
Virat Kohli and Gautam Gambhir Fight in IPL 2023: इन दिनों देश के अलग-अलग क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 के मैच खेले जा रहे हैं। सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच का मुकाबला हुआ। लेकिन मैच खत्म होने के बाद जो तस्वीर देश के लोगों ने देखी। उससे सभी लोग हैरान रह गए।
दरअसल, इकाना स्टेडियम में क्रिकेट की पिच पर जब मैच का मुकाबला खत्म हुआ तो लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ की टीम के ही तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच 'फाइट' का मुकाबला शुरू हो गया।
हालांकि, हाथ-पैर नहीं चले लेकिन माहौल पूरा बन गया था। गौतम गंभीर तो विराट कोहली की तरफ बड़ी तेजी से लपकते देखे जा रहे थे। दोनों के बीच जुबानी तौर पर काफी गर्मागर्मी हुई। वहीं गेंदबाज नवीन उल हक को विराट के साथ गलत व्यवहार करते हुए देखा गया। बतादें कि, नवीन उल हक के व्यवहार को देखते हुए लोगों को गुस्सा आ रहा है और वह नवीन को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फिलहाल, क्रिकेट पिच पर गौतम गंभीर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के बीच जो भी हो रहा था वह नहीं होना चाहिए था। यह सब बेहद शर्मनाक था। खिलाड़ियों के बीच व्यवहार की स्थिति की जो गरिमा रहनी चाहिए। वह इस घटना से भंग हो गई। इससे क्रिकेट की भी गरिमा बिगड़ी है।
इकाना स्टेडियम से सामने आया वीडियो देखिए
गेंदबाज नवीन उल हक का विराट के साथ व्यवहार देख लीजिए
BCCI ने लिया एक्शन
बहराल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और आईपीएल की आयोजन समिति ने पूरी घटना को देखते हुए गौतम गंभीर, विराट कोहली और नवीन उल हक तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआई ने गंभीर, विराट और नवीन पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को भंग करने के चलते लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
इसी प्रकार आरसीबी बल्लेबाज विराट कोहली पर भी 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है। जबकि नवीन उल हक पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। यानि लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है। वहीं नवीन उल हक पर 50 फीसदी मैच फीस काटी गई है।
RCB ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया
आपको बतादें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया था। लखनऊ की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच जीतने के लिए बेंगलुरु ने लखनऊ को 127 रनों का लक्ष्य दिया था। लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही लुढ़क गई।