10वीं में कितने नंबर ला पाए थे विराट कोहली? पास हुए थे या फेल... क्रिकेट के बेताज बादशाह की मार्कशीट आई सामने
Virat Kohli 10th Mark Sheet
Virat Kohli 10th Mark Sheet: विराट कोहली... आज क्रिकेट की दुनिया में इस नाम का डंका बजता है. विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। विराट जब क्रिकेट पिच पर उतरते हैं तो दुनियाभर में बैठे उनके चाहने वालों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी कहीं न कहीं यह उम्मीद रहती है कि विराट मामला संभाल लेंगे। लेकिन क्रिकेट के इस बेताज बादशाह की स्कूल के दिनों में क्या परफॉरमेंस थी। क्या तब भी विराट ने अपनी बादशाहत कायम की या सिर्फ क्रिकेट में ही वह अव्वल हैं और पढ़ाई में औसत दर्जे के ही रहे। खैर जानते हैं कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विराट कोहली कितने नंबर हासिल कर पाए थे?
दरअसल, विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट सामने आई है। भारतीय क्रिकेट की रन-मशीन बने विराट कोहली ने 10वीं की परीक्षा में भी अच्छे रन हासिल किए। लेकिन मैथ और साइंस में विराट के सबसे कम नंबर रहे। मैथ और साइंस में विराट बेहद साधारण छात्र हुआ करते थे। कोहली ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने कभी भी क्रिकेट में उतनी मेहनत नहीं की, जितनी उन्होंने मैथ और साइंस में पासिंग मार्क्स हासिल करने के लिए की। हालांकि, विराट ने कहा कि मार्कशीट में जो गिनती कम होती है वह आपके चरित्र, काम और आपकी सफलता में उतनी ही ज्यादा हो जाती है।
आईपीएल 2023 में जलवा दिखाएंगे विराट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान कोहली अब आईपीएल 2023 में अपना जलवा दिखाएंगे। सभी प्रारूपों में अपने शतक के सूखे को समाप्त करने के बाद कोहली आईपीएल 2023 में बैंगलोर के लिए पहली ट्रॉफी जीतने की तैयारी कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से होगा। कोहली आईपीएल के इतिहास में शीर्ष स्कोरर हैं। कोहली ने 2008 में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें- टाइगर को ललकारने लगा कुत्ता... ईगो हर्ट होने पर 10 सेकंड में निपटा दिया खेल, देखें शॉक्ड करने वाला यह वीडियो