छह दिन से उत्तराखंड में हैं विराट-अनुष्का, इस दोस्त ने दी आश्रम जाने की सलाह
Virat Anushka in Rishikesh
Virat Anushka in Rishikesh: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली(Player Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ देर शाम ऋषिकेश पहुंचे. विराट और अनुष्का दयानंद आश्रम(Dayanand Ashram) पहुंचे, वह 31 जनवरी को आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान भी करेंगे. आश्रम के जन संपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल(Public Relations Officer Gunanand Rayal) ने बताया कि विराट कोहली ने यहां अपने परिवार के साथ ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए और गंगा घाट पर गंगा आरती भी की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके योगा ट्रेनर भी आश्रम मे रुके हैं. वह मंगलवार की सुबह योगा अभ्यास करने के बाद आश्रम में एक सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान भी करेंगे.
इससे पहले विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी वामिका के साथ वृंदावन के एक आश्रम में गए थे. वृंदावन में उन्होंने श्री परमानंद जी का आर्शीर्वाद लिया था. विराट कोहली के वृंदावन में वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ वृंदावन के बाबा नीम करोली आश्रम में तकरीबन 1 घंटे तक रहे. इस दौरान विराट कोहली ने अपनी फैमली के साथ कुटिया में वक्त भी बिताया था. इतना ही नहीं विराट कोहली ने यहां आश्रम में कंबल भी बांटे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें विराट कोहली हाथ जोड़े बैठे नजर आए थे.
बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए सीरीज में उन्होंने शतक जड़ा था, जिसके बाद वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के बहुत करीब पहुंच चुके हैं. विराट कोहली ने अब तक 268 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 12754 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने कुल 46 शतक जड़ा है.
यह पढ़ें:
उत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का दूसरा दिन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल
मुख्यमंत्री धामी ने कहा- पिछली यात्रा ऐतिहासिक रही, इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ेगी
भाजपा विधायक को मिली धमकी, कहा- 'गाजर-मूली की तरह काट दूंगा और इतनी टेंशन दूंगा कि तू मर जाएगा'