Chandigarh- अधिकारियों के लिए 13 लाख रुपए की लागत से बनेगा वीआईपी मोबाइल टायलेट
- By Vinod --
- Tuesday, 14 Jan, 2025
VIP mobile toilets will be built for officers at a cost of Rs 13 lakh
VIP mobile toilets will be built for officers at a cost of Rs 13 lakh- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I प्रशासन की ओर से अधिकारियों के लिए लग्ज़री सुविधाओं से लैस वीआईपी मोबाइल टायलेट बनवाया जा रहा है जिसका प्रयोग फील्ड में अधिकारियों के लिए किया जाएगा। वीआईपी मोबाइल टायलेट बनने पर प्रशासन 13 लाख रुपए का भारी भरकम खर्च कर रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है। इस तरह का वीआईपी मोबाइल टायलेट चंडीगढ़ में पहली बार अधिकारियों के लिए बनाया जा रहा है। सेकंड इनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के गर्ग ने इस पर घोर आपत्ति जताई है।
उनका कहना है कि इस तरह की फिजूल खर्ची करने का क्या फायदा? प्रशासन के आला अधिकारी जब भी शहर में किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो अधिकतर थोड़ी देर के कार्यक्रम ही होते हैं। ऐसा लग्जरी मोबाइल टायलेट कौन अधिकारी प्रयोग करेगा? इतनी बड़ी राशि से तो आम लोगों के लिए कई मोबाइल टायलेट बनाए जा सकते हैं जो कि शहर को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान दे सकते है।
प्रशासन की ओर से जो 13 लाख रुपए की लागत का टेंडर निकाला गया है उसके तहत 20 जनवरी तक ठेकेदारों से बिड मांगी गई है। टेंडर में वीआईपी मोबाइल टायलेट बनाने के लिए दो माह का समय दिया गया है। यह हाई-टेक और लग्ज़री टायलेट आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें , प्रीमियम फिटिंग्स, सेंसर-आधारित वाटर सिस्टम, और स्वचालित हाइजीन मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस टायलेट का उपयोग विशेष रूप से वीआईपी कार्यक्रमों और अन्य आयोजनों के दौरान किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, यह अपने तरह का पहला वीआईपी मोबाइल टायलेट होगा, जो न केवल अत्याधुनिक होगा, बल्कि इसे डिजाइन और गुणवत्ता में भी खास बनाया जाएगा। हालांकि, इस पर होने वाले खर्च को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इतनी बड़ी राशि सार्वजनिक कल्याण या बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए खर्च की जा सकती थी। प्रशासन ने तर्क दिया है कि यह टायलेट वीआईपी आयोजनों के दौरान सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बनाया जा रहा है।