म्यांमार में विद्रोही गुट का दावा- सेना ने बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को गोलियों से भूना !
- By Arun --
- Tuesday, 14 Mar, 2023
Violent clashes between army and rebel organizations
Violent clashes between army and rebel organizations:म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को करीब दो साल हो चुके हैं ,ऐसे में सेना और विद्रोही संगठनों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आना एक आम बात हो गयी है। ऐसे में एक विद्रोही संगठन कारेन्नी नेशनलिस्ट डिफेंस फोर्स (केएनडीएफ) ने यह दावा की सेना ने बौद्ध मठ में लोगों को लाइन से खड़ा कर गोलियों से भून डाला जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई.
शान प्रान्त की घटना
शान प्रान्त थाईलैंड की सीमा से लगा हुआ है,और यहां तख्तापलट के बाद से ही सेना को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि यहां हिंसक झड़पें आम बात हो गई हैं। म्यांमार के मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, सेना ने लोगों को मठ की दीवार के सहारे खड़ा करके गोलियों से भून दिया। मरने वालों में मठ को भिक्षु भी शामिल हैं।
खबरें और भी हैं.... जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर NIA की रेड ,प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ एक्शन
बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया
म्यांमार आर्मी ने एक बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। म्यांमार के शान राज्य के एक गांव में इस हमले को अंजाम दिया गया। एक विद्रोही संगठन कारेन्नी नेशनलिस्ट डिफेंस फोर्स (केएनडीएफ) ने यह दावा किया है। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को दो साल के करीब हो चुके हैं और उसके बाद से भारत के इस पड़ोसी देश में सेना और विद्रोही संगठनों के बीच हिंसा जारी है। हाल के दिनों में सेना और विद्रोही संगठनों के बीच लड़ाई में तेजी आई है।
विद्रोही संगठन KNDAF का दावा
केएनडीएफ ने बताया कि शनिवार को म्यांमार की सेना ने शान प्रांत के एक गांव पर हमला किया। हमले में म्यांमार की एयरफोर्स और थल सेना दोनों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सेना के हमले से बचने के लिए लोग गांव के बौद्ध मठ में छिप गए लेकिन वहां भी सेना ने उनकी जान नहीं बख्शी। केएनडीएफ का कहना है कि सेना के हमले में 28 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। म्यांमार के मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, सेना ने लोगों को मठ की दीवार के सहारे खड़ा करके गोलियों से भून दिया। मरने वालों में मठ को भिक्षु भी शामिल हैं।
खबरें और भी हैं.... लिट्रेचर में एमए, चार बहनों के इकलौते भाई, 8 दलों के गठबंधन के समर्थन से बने नेपाल के राष्ट्रपति
Violent clashes between army and rebel organizations