Villages of Haryana became role models for the country

Haryana : देश के गांवों के लिए रोल मॉडल बने हरियाणा के गांव, पंचायत मंत्री ने बताया विकास का रोडमैप

Babli-Haryana-Minister

Villages of Haryana became role models for the country

Villages of Haryana became role models for the country : चंडीगढ़। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रदेश के ग्रामवासियों, पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों के साथ पंचायती विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम शुभकामना संदेश जारी किया। उन्होंने एक ख़ास ऑडियो मैसेज और शुभकामना संदेश पत्र में पंचायती विकास के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का रोड मैप बताया है। पंचायत मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने गांवों को गालियां एवं नालियां बनाने से ऊपर उठकर विकास कार्य करने हैं।

योजनाओं पर किया जा रहा प्रमुखता से कार्य 

गांवों में ई-सामुदायिक केंद्र एवं बारात घर, ई लाइब्रेरी, इनडोर जिम, व्यायामशाला, तालाबों का नवीनीकरण, ग्रे-वाटर मैनेजमेंट, फिरनी पर एलईडी लाइट, मुख्य स्थानों पर कैमरे, महिला संस्कृति केंद्र, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन इत्यादि समृद्ध करना है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं पर प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है। अपने संदेश में विकास एवं पंचायत मंत्री ने प्रदेश के आम जन से अपना भावनात्मक लगाव प्रकट करते हुए प्रदेश के गांववासियों को परिवार का सदस्य कहते हुए इस 15 सूत्रीय कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं की चर्चा की।

शहर की तर्ज पर गांवों के विकास की जरूरत 

विकास व पंचायत मंत्री ने कहा कि मैं गांव - देहात में पला - बढ़ा हूँ  बहुत सी आधारभूत सुविधाओं से वंचित रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कि अपने प्रदेश के गांवों  सुविधाएं उपलब्ध करवा कर दूँ। इस बारे में मैंने मुख्यमंत्री से खासतौर से चर्चा की है। कुछ योजनाएं जो पहले से मौजूद थी, उन्हें हमने गति देकर धरातल पर लाने का काम किया है। अपने इस पत्र में देवेंद्र बबली ने कहा कि मैं आपको अभावग्रस्त गांवों के खुशहाल जीवन का नक्शा बता रहा हूँ। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इससे पहले की सरकारों ने भी काम किए होंगे लेकिन आज प्रदेश में शहर की तर्ज पर गली-नाली में चौपाल से ऊपर उठकर गांव का संपूर्ण विकास करने की जरूरत है। साथ ही लाभकारी योजनाओं को मज़बूती के साथ लागू करने के लिए निरंतर प्रयास की ज़रूरत है। अभी इन योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं मिल रहा। इन कार्यों को गांवों में जन - जन तक पहुँचाना ही मेरा इरादा और सपना है।        

हरियाणा के गांवों में लिखनी है विकास की नई गाथा 

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने चुनी गई ग्राम पंचायत संस्थाओं, ग्राम वासियों से विकास के नए आयाम स्थापित करके हरियाणा के गांवों को देश भर के गाँवों के लिए उदाहरण और रोल मॉडल के तौर पर स्थापित करने का आवाहन किया है। संपूर्ण ग्रामीण विकास की बात करते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सरकार की योजनाओं को उनके सही स्वरूप में धरातल पर उतारने के लिए ग्रामीणों को निगरानी कमेटियों के महत्व के बारे में भी बताया। करोड़ों - लाखों रुपए की योजनाओं पर निगरानी की जिम्मेवारी केवल प्रशासन की नहीं है। इसकी निगरानी के लिए सरकार के साथ प्रत्येक व्यक्ति को भी अपने आप को अनुशासित करना है और हरियाणा के गाँवों में विकास की नई गाथा लिखनी है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कार्य नहीं हो रहा है तो  ग्रामीण मिलकर संबंधित अधिकारी अथवा मंत्रालय को सूचित करें। विकास व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने प्रदेश के ग्राम वासियों व चुनी गई पंचायत संस्थाओं को जहां विकास का रोड मैप बताते हुए कहा कि सभी मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करें।

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा के यमुनानगर में विस्फोट, VIDEO; लोगों में दहशत का माहौल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर, जांच जारी

 

 

ये भी पढ़ें ...

पंचकूला के पार्क में बम शेल मिला, VIDEO; रेत की बोरियों से ढका गया, लोगों में दहशत, पुलिस के बाद आर्मी पहुंची