20 वर्षों से पंचायती भूमि के काबिज ग्रामीणों को वर्ष 2004 के कलेक्टर रेट पर मिलेगी भूमि की रजिस्ट्री: नेहा सिंह

20 वर्षों से पंचायती भूमि के काबिज ग्रामीणों को वर्ष 2004 के कलेक्टर रेट पर मिलेगी भूमि की रजिस्ट्री: नेहा सिंह

Villagers who have been Occupying Panchayat Land for 20 Years

Villagers who have been Occupying Panchayat Land for 20 Years

उपायुक्त ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान गांव बीड मथाना के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रामीणों को किया संबोधित,रात्रि ठहराव के दौरान आई शिकायत पर 7 दिन में कार्रवाई करने के दिए निर्देश, रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी 80 से ज्यादा समस्याएं, अब सामुदायिक केन्द्र पर खर्च होगा 3.5 करोड़ का बजट

पीपली/लाडवा, 8 अप्रैल। Villagers who have been Occupying Panchayat Land for 20 Years: उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि पंचायती भूमि पर 20 वर्षों के काबिज ग्रामीणों को वर्ष 2004 के कलेक्टर दर के राशि का भुगतान करने पर भूमि की रजिस्ट्री करवाई जाएगी। सरकार की इस योजना का पात्रता पूरी करने वाले ग्रामीणों को लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त ने डीआरओ का निर्देश दिए कि वो गांव में सर्वे कर ऐसे लोगों की पहचान करे और पात्रों को जल्द ही एक साथ लाभ दें। ग्रामीण अंजू, दर्शना, रिम्पी ने रात्रि ठहराव के दौरान अपनी शिकायत में पंचायती भूमि की रजिस्ट्री करवाने की गुहार लगाई थी।

उपायुक्त नेहा सिंह सोमवार को रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान गांव बीड मथाना के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त नेहा सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का बीड मथाना के सरपंच देवी दयाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त नेहा सिंह ने 80 से ज्यादा समस्याएं सुनी और इनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार गांव बीड मथाना के सामुदायिक केंद्र को बड़ा बनाया जाएगा और इस प्रोजेक्ट का बजट 2 करोड़ 23 लाख से बढ़ाकर 3 करोड़ 50 लाख रुपए कर दिया गया है।

Villagers who have been Occupying Panchayat Land for 20 Years

उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं, शिकायतों को लेकर अकसर ग्रामीणों को अधिकारियों के पास जाना होता है, लेकिन आज गांव बीड मथाना में सभी विभागों के अधिकारियों सहित पूरा प्रशासन ग्रामीणों के बीच उनकी गांव में ही उनकी समस्याओं, शिकायतों को सुनकर हल करने के लिए पहुंचा है। इस दौरान बुढ़ापा पेंशन, बिजली, पानी, गली, नाली, सड़क निर्माण, बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना जैसी शिकायतें ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने रखी हैं। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और होने वाले सभी कामों को समयबद्ध पूरा किया जाए। इस मौके पर एसडीएम थानेसर अमन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

खाली नलों को बंद करवाने का चलाया जाए अभियान

उपायुक्त ने कुलदीप कौर की शिकायत पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को गांव में पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत नहीं रहनी चाहिए। जो नल खाली चलते हैं अभियान चलाकर सभी को बंद करवाया जाए। उन्होंने जयपाल सैनी, अमित कुमार की शिकायत पर गांव की दोबारा निशानदेही करवाने के निर्देश दिए। ताकि लाल डोरा की पैमाइश सही हो। उपायुक्त ने बीडीपीओ को ग्रामीण विनोद सैनी की शिकायत पर गली के बीच तक बने रैंप व गली में लगे पत्थरों को हटवाना सुनिश्चित करने को कहा।

मौका मुआयना कर बिजली समस्याएं की जाए दूर

उपायुक्त ने अनिल व सोमनाथ की शिकायत पर बीडीपीओ को शादीपुर गांव के पास बंद नाले को खुलवाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीण बलदेव सिंह, अशोक कुमार, अमन कुमार की बिजली संबंधित शिकायत का मौका मुआयना कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरमुख ने उसके खेत में बने मकान को गांव वाली लाइन से बिजली सप्लाई देने की अपील की। ग्रामीण सलिन्द्र कुमार व गुरजीत सिंह ने कच्ची गली का निर्माण करने की गुहार लगाई।

उपायुक्त ने ग्रामीणों की शिकायत पर गांव के चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। वहीं परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों को मौके पर ही दूर करने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने ग्रामीण हरनेक की मारपीट की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं राजरानी, जसवंत, मनजीत कौर ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई।

आवास योजना के तहत सर्वे कर पात्रों का दिया जाएगा लाभ

उपायुक्त ने कहा कि सरकार की तरह से चलाई जा रही आवास योजना के तहत ग्रामीणों ने जो आवेदन दिए हैं, उन सबका आवास योजना के तहत सर्वे करवाया जाएगा। जो व्यक्ति सर्वे में योग्य मिलेगा उसका लाभ दिया जाएगा। इस दौरान आवास योजना की पहली सूची में जिनका नाम आया है, उनको जल्द ही लाभ देने का आश्वासन दिया। ग्र्रामीण कुलदीप कौर, बीरो देवी, राजकुमार, अमित कुमार, रितु बाला, रोशन, रामकर्ण, मीनाक्षी रानी, सुमन रानी, दुलानी, कुलदीप ने आवास योजना का लाभ दिए जाने की अपील की।

बुढ़ापा पेंशन के पात्रों का एकसाथ सरपंच करवाए आवेदन

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि गांव में जो बुजुर्ग 60 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं और उनकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बनी है। सभी अपनी जानकारी सरपंच को दें। सरपंच पेंशन से संबंधित सभी पात्रों की सूची तैयार करके ऑनलाइन आवेदन करवाए और साथ ही उनके परिवार पहचान पत्र में आय, आयु का प्रमाण पत्र, बैंक खाता सहित अन्य जरुरी बिंदुओं को अपडेट करवाया जाए। ऐसे पात्रों की सूची बनाकर उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं ताकि उनका जल्द से जल्द समाधान करवाया जा सके। जिनके पास 5 साल पुराना वोट कार्ड नहीं है वो जिला निर्वाचन कार्यालय से 5 वर्ष पुरानी रिपोर्ट को आयु का प्रमाण बनाकर लगा सकता है। रात्रि ठहराव के दौरान रोशनी, चरण कौर, जयपाल सिंह, कृष्णा देवी, राजकुमार, रामलाल, हेमराज, रामचंद्र, गुरजीत सिंह, पालो देवी ने बुढ़ापा पेंशन बनवाने की गुहार लगााई।

इन विभागों ने लगाए योजनाओं के स्टॉल

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। इनमें पंचायत एवं विकास विभाग, लीड बैंक पीएनबी, जिला खाद्ïय एवं आपूर्ति विभाग, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग, जिला शिक्षा विभाग, जिला नगर योजनाकार, महिलाएं बाल विकास विभाग और जिला समाज कल्याण विभाग शामिल रहे।

उपायुक्त का ग्रामीणों ने जताया आभार

उपायुक्त नेहा सिंह का बीड मथाना के ग्रामीणों ने आभार जताया। ग्रामीण नरेन्द्र, सतप्रकाश ने ग्रामीणों की तरफ से आभार जताते हुए कहा कि गांव में सामुदायिक केन्द्र का विस्तार करते हुए पैलेस और पंचायत घर के रूप में बदला है। इस प्रोजेक्ट की गांव में सख्त जरूरत थी। इसको लेकर वो उपायुक्त को मिले तो उन्हें 2 करोड़ रुपये का बजट मिला और काम भी समय पर पूरा हुआ। इससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।