गांव किशनगढ़ में माडु का होटल के पास अवैध शराब के अड्डे से परेशान हुए गांववासी, चंडीगढ़ के सीनियर अधिकारियों को दी शिकायत
Illegal Liquor Vend
चंडीगढ़। Illegal Liquor Vend: गांव किशनगढ़ के स्थानीय निवासियों द्वारा गांव में माडु के होटल के पास खुले शराब के अवैध ठेके से परेशान होकर चंडीगढ़ के सीनियर अधिकारों को शिकायत दी गई है की कानूनी तौर पर स्कूल से 500 मीटर तक कोई भी शराब का ठेका नहीं खुल सकता और यहां गांव किशनगढ़ में स्कूल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही शराब का ठेका खोला जा रहा है और यह रेजिडेंशियल इलाका है जहां पर अच्छी आबादी रहती है उसके बावजूद यहां पर शराब का अवैध ठेका खोला गया है।
किशनगढ़ के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने भी डायरेक्टर एजुकेशन को इस संबंध में पत्र लिखा है कि यहां पर अवैध ठेका खुलने से स्कूल के बच्चों के ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है इसके अलावा ठेके पर शराब पीने वाले नशेड़ी स्कूल में भी कई बार परेशानी करते हैं।
गांव वासियों नें इसकी शिकायत चंडीगढ़ के उपायुक्त, गवर्नर, होम सेक्रेटरी, डीसी, डीजीपी पुलिस, कमिश्नर एक्साइज, मेयर, एरिया पार्षद और एरिया एस.एच.ओ को की है स्थानीय निवासियों को कहना है इलाके में शराब का ठेका खोलने से अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे की कभी-कभी शराबी घरों के आगे शराब की बोतल तोड़ देते हैं, झगड़ा करते हैं और गाली गलौज करते हैं जिसकी कईं वीडियो बनाकर के गांव वासियों ने अपने शिकायत के साथ अटैच की है और चंडीगढ़ प्रशासन के सीनियर अधिकारियों को भेजी है, इसकी शिकायत वार्ड पार्षद सुमन शर्मा को मिली जिसके बाद उन्होंने इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की है, पार्षद का कहना है कि स्कूल के 100 मीटर के दायरे में जब कोई बीड़ी-सिगरेट की दुकान नहीं खुल सकती तो वाइन शॉप कैसे खुल गई इसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।