ग्रामीणों ने DEO को बनाया बंधक, देखें क्या है मामला

Hisar

हिसार। Villagers held DEO hostage: हरियाणा के हिसार के गांव बुगाना के राजकीय उच्च विद्यालय में क्लर्क और कार्यवाहक हैड टीचर के बीच छिड़े विवाद में शुक्रवार सुबह डीईओ और बीईओ जांच के लिए पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। काफी समय तक शिक्षा अधिकारी बाहर नहीं आए तो ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि पूरे स्टाफ को बदला जाए।

ग्रामीणों के विरोध के चलते अधिकारी स्कूल में बंधक बने रहे। यहां शिक्षकों के तबादले को लेकर ग्रामीणों के दो गुट भी आमने सामने हो गए। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। बाद में थाना बरवाला प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने चार शिक्षकों के बदलने की जानकारी दी है और इनको बीईओ कार्यालय से अटैच किया गया है। इस बीच शिक्षा निदेशालय को भी ग्रामीणों के विरोध से अपगत कराया गया।

क्लर्क-लिपिक विवाद

बता दें कि गत बुधवार को बुगाना का राजकीय स्कूल तब चर्चा में आया था, जबकि यहां कार्यवाहक हैड टीचर शालू ने क्लर्क के क्लर्क ललित के कमरे पर दो ताले जड़ दिए थे। क्लर्क ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल की थी। स्कूल का माहौल खराब होता देख कर ग्रामीण तभी गुस्साए हैं। वे धरना देकर पूरे स्टाफ के तबादले की मांग कर चुके हैं। शुक्रवार को हैडटीचर और लिपिक दोनों के ही पक्ष और विरोध में ग्रामीण जुटे थे।

जवाब से भड़के ग्रामीण

बुगाना स्कूल में विवाद को देखते हुए शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कुलदीप सिहाग और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बरवाला कुलदीप खटकड़ जांच के लिए स्कूल आए। ग्रामीणों को अधिकारियों के आने की सूचना मिली तो वे स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने इनसे बात का प्रयास किया तो कहा गया कि वे हिसाब किताब करने आए हैं। उनके बयान से ग्रामीण भड़क गए और ग्रामीणों ने स्कूल गेट के आगे दरी बिछाकर तालाबंदी कर दी। शिक्षा अधिकारी करीब एक घंटे तक बंधक रहे और दफ्तर में ही रहना पड़ा।

स्कूल में हंगामे और शिक्षा अधिकारियों के फंसे होने की सूचना मिलने पर बरवाला थाना प्रभारी राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर आए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण विरोध में अड़े रहे तो डीईओ कुलदीप सिहाग ने धरने पर आकर ग्रामीणों से बात की। चार विवादित शिक्षकों के तबादले का आश्वासन दिया। शिक्षा निदेशालय में बात की। जब तक तबादले के पक्के आदेश जारी नही हो जाते तब तक चारों शिक्षक बरवाला खंड शिक्षा कार्यालय में अपनी हाजिरी लगाएंगे।

स्कूल में हंगामा

शिक्षकों और हैड टीचर के ताबदले की मांग को लेकर स्कूल में आधे घंटे तक ग्रामीणों के दो पक्षों में विवाद भी हुआ। एक पक्ष हैड टीचर के पक्ष में खड़ा हो गया था। उनका कहना था कि शालू का तबादला न हो। दूसरा पक्ष विवादों में आए सभी शिक्षकों के तबादले पर अड़ा था। पुलिस और शिक्षा अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया। इस बीच डीईओ ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक हम काम करेंगे, कोई भी ग्रामीण आपस में विवाद ना करें।