ग्रामीणों ने पकड़ा घर में घुसा चोर, देखें फिर क्या हुआ
- By Vinod --
- Friday, 29 Apr, 2022
Villagers caught thief entered the house, see what happened then
हिसार। हरियाणा के हिसार के गांव पाबड़ा में बीती रात खूब हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने पहले तो एक घर में घुसे चोर को पकड़ लिया और उसकी खूब धुनाई की। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को छुड़वाने का प्रयास किया तो ग्रामीण पुलिस पर भी भडक़ गए।
बताया गया है कि इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस के बीच तनातनी हो जाती है। मौके पर बनाए एक वीडियो में ग्रामीण पुलिस वालों को कहते सुनाई पड़ते हैं कि तुम पैसे खाते हो, तुमने रिश्वत ली है, तुम चोरों से कमीशन खाते हो। ये तुम्हारा बटेऊ है, इसका यही टीका कर दो। यहां से ग्रामीणों व पुलिस वालों में विवाद होता है। पुलिसवाले ग्रामीणों के शब्द बाण से से दुखी होकर उनको रोकने का प्रयास भी करते हैं।
थाना बरवाला पुलिस ने बाप-बेटे के साथ 10-12 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्रामीणों में रोष इस बात को लेकर था कि 3 दिन पहले चोर के घुसने की सूचना पर पुलिस नहीं पहुंची थी। चोर के मामले में पुलिस और ग्रामीण आमने सामने आ गए हैं।
गांव पाबड़ा के अमित ने गुरुवार रात को करीब साढ़े 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना थी कि ग्रामीणों ने एक घर में घुसे चोर को पकड़ा है। जल्दी आएं। इसके डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके चालक दिनेश कुमार के साथ एएसआई दलवीर सिंह व एसपीओ रामफल मौके पर पहुंचे। आरोप है कि ग्रामीणों ने जिस चोर को पकड़ा था, उसे मौके पर बुरी तरह से पीटा जा रहा था। पुलिस ने उसे छुड़वाने का प्रयास किया तो आरोप है कि ग्रामीण पुलिस के साथ भी भीड़ गए। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस चोर पर कार्रवाई करने की बजाय उसे छुड़ाने का प्रयास कर रही है।
डायल-112 के चालक दिनेश कुमार ने बताया कि रात 10:35 बजे डायल-112 को पाबड़ा गांव निवासी अमित नामक युवक का फोन आया था। उसने गांव में एक चोर को पकडऩे की जानकारी दी। लिया है। वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर 15-20 लोग थे, जो पकड़े हुए व्यक्ति या चोर को बुरी तरह से पीट रहे थे। ईएएसआई दलवीर ने कहा कि इसको इतना मत मारो, ज्यादा चोटिल होने के कारण इसकी जान जा सकती है तो वहां पर मौजूद एक व्यक्ति जिसका नाम सूरजमल जो 112 पर शिकायत करने वाले का पिता था, उसने टीम के स्टाफ के साथ गाली गलौज करना शुरु कर दिया।
पुलिस की मानें तो इस बीच गांव पाबड़ा में ग्रामीण पुलिसकर्मियों को धक्के मारने शुरु कर देते हैं। वहां मौजूद 10-15 व्यक्तियों ने सूरजमल का साथ दिया। एक ने बोला की गेट बन्द कर दो, इनकी यही पिटाई करो। पलिसकर्मी घटना की वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं तो फोन छीनने की कोशिश की गई।
सिपाही दिनेश का आरोप है कि सूरजमल ने ये भी कहा कि मैने तो 10-15 पुलिस वालों को फीती लगाई है, जो मेरे नीचे नौकरी करते हैं। बार-2 बार मुझे वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई। कहा कि कल सुबह तक तुहारी वर्दी उतरवा देंगे। उन्होंने ऐसा करके ड्यूटी मे बाधा पहुंचाने की कोशिश की है। जो हमारी बावर्दी काफी बेइज्जती करने की कोशिश की गई है। पुलिस के साथ मारपीट करने और वर्दी फाडऩे की कोशिश की।
थाना बरवाला के एसएचओ राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने सिपाही दिनेश के बयान पर अमित, उसके पिता सूरजमल और 10-12 अन्य ग्रामीणों के खिलाफ धारा 147, 149, 186, 294 व 353 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।