रामपुर सर्किट हाउस में विक्रमादित्य सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक
Rampur Circuit House
शिमला अप्रैल 7: Rampur Circuit House: राज्य के लोक निर्माण मंत्री एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह(Sports Minister Shri Vikramaditya Singh) ने आज यहां रामपुर सर्किट हाउस(Rampur Circuit House) में अधिकारियों की बैठक ली.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से 100 करोड रुपए की प्रस्तावित Tikkar-Khamadi सड़क पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि Nankhari क्षेत्र की 15 पंचायतों के लोगों को सड़क का लाभ मिल सके.
उन्होंने महात्मा गांधी चिकित्सा संस्थान Khaneri के Trauma वार्ड के कार्य, राजकीय महाविद्यालय Nankhari, दत्तनगर स्पोर्ट्स हॉस्टल, पीजी कॉलेज रामपुर के साइंस भवन और महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज Jeori के निर्माण कार्य पर गहनता से विचार-विमर्श किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संदर्भ में सीधा संवाद स्थापित किया.
लोक निर्माण मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को वन अधिकार अधिनियम एवं वन संरक्षण अधिनियम के तहत त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को बल मिल सके और सुदृढ़ संपर्क मार्गो के माध्यम से ग्रामीण लोगों की आर्थिकी को संबल मिल सके.
उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को Kurpan Khud से Nankhari , Samej Khud से Sarpara परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और रामपुर शहर की सीवरेज व्यवस्था पर जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने लुहरी परियोजना अधिकारियों को स्थानीय युवाओं को रोजगार मैं प्राथमिकता देने का आह्वान किया ताकि स्थानीय हित धारकों के हितों की रक्षा संभव हो सके और उन्हें भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत स्थाई रोजगार मिल सके.
उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र 15/20 मैं संपर्क मार्गो तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को नियमित बस सेवाएं प्रदान करने पर आदेश दिए ताकि दुर्गम क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके.
विक्रमादित्य सिंह ने नाबार्ड की योजनाओं, Taklech व Nankhari मैं बस स्टैंड निर्माण की समीक्षा की और राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के उचित रखरखाव पर बल दिया.
इससे पूर्व स्थानीय विधायक नंद लाल ने बैठक का संचालन किया और रामपुर विधानसभा क्षेत्र की कार्यशील योजनाओं एवं समस्याओं से लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाया.
बैठक में उपमंडल अधिकारी रामपुर निशांत Tomar, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेंद्र पाल Jogta, उप पुलिस अधीक्षक शिवानी, रामपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष शिमला चंद्रप्रभा नेगी, नगर परिषद अध्यक्षा प्रीति कश्यप, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दीपक सूद, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण, आला अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
यह पढ़ें:
दलाई लामा आ सकते हैं देखने धर्मशाला स्टेडियम में मैच:निमंत्रण देने की तैयारी !
नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी खर्च सकेंगे 1 लाख तक की राशि- DC शिमला
Himachal : राज्य में भांग की खेती को वैध करने की दिशा में सरकार कर रही विचार : मुख्यमंत्री