विक्रमादित्य सिंह ने कहा धन कैसे लाना है, सीखने की जरूरत नहीं
- By Arun --
- Monday, 01 May, 2023
Vikramaditya Singh said no need to learn how to bring money
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार से धन कैसे लाना है, यह भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पैसे लाने का तरीका मौजूदा राज्य सरकार बेहतर ढंग से जानती है। पूर्व भाजपा सरकार से ज्यादा फंड कांग्रेस अपने कार्यकाल में हिमाचल के लिए केंद्र से मंजूर करवाएगी। उन्होंने कहा कि 1600 करोड़ रुपए हाल ही में केंद्र से मिले हैं।
इसके अलावा पीएमजीएसवाई और नाबार्ड के प्रस्ताव भेजे गए हैं। नाबार्ड की 25 सडक़ें मंजूर हो चुकी हैं। भाजपा हिमाचल में आ रहे फंड को रोकने का प्रयास कर रही है। इस सिलसिले में बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश के नेताओं ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात को हिमाचल में नेशनल हाई-वे को फोरलेन में बदलने के प्रोजेक्ट मिलने और पीएमजीएसवाई पर आए बजट के धन्यवाद के रूप में प्रचारित किया गया, लेकिन असल में इन नेताओं ने केंद्र सरकार से प्रदेश के फंड रोकने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग अब सभी कार्यों के ग्लोबल टेंडर ही करवाएगा, ताकि विश्व स्तरीय कंपनियां हिमाचल में निर्माण के लिए आ सकें।
शिमला के लिए 1560 करोड़ रुपए के रोप-वे प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुके हैं।