Vikramaditya Singh said Illegal Mining in Rivers and Drains Destroyed Kullu-Manali.
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

विक्रमादित्य सिंह बोले- नदी-नालों में अवैध खनन ने तबाह किया कुल्लू-मनाली को

Vikramaditya Singh said Illegal Mining in Rivers and Drains Destroyed Kullu-Manali.

Vikramaditya Singh said Illegal Mining in Rivers and Drains Destroyed Kullu-Manali

कुल्लू:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को कहा कि हाल की आसमानी आफत के कारण भुंतर के पारला भुंतर और मनाली में भारी नुकसान ब्यास नदी (Beas River) व अन्य सहायक नदी-नालों में किए जा रहे अवैध खनन (Illegal Mining) से हुआ है। खनन से नदियों का प्रवाह मुड़ रहा है। उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद चेताया कि नदी-नालों में अवैध खनन करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस मामले को वह खुद सीएम के साथ विधानसभा में रखेंगे और अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग और पुलिस को इस पर और सख्ती बरतने की जरूरत हैं। यह काम अब कागजों पर नहीं चलेगा, इसे धरातल पर सख्ती से उतारा जाएगा।

भूतनाथ पुल और बेली ब्रिज की होगी मरम्मत

भूतनाथ पुल को जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए अखाड़ा बाजार में ब्यास नदी पर बने बैली ब्रिज को एक सप्ताह के भीतर तैयार किया जाएगा। बरसात से लोक निर्माण विभाग को 955 करोड़ का नुकसान आंका गया है। सरकार से विभाग को 75 करोड़ की राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली हाईवे-3 स्थित बनाली के पास सड़क की अलाइनमेंट को बदला जाएगा। इसके लिए NHAI के अधिकारी कुल्लू आ रहे हैं। कई जगहों से हाईवे का नामोनिशान ही मिट गया है। इस मामले को वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष भी उठाएंगे।

राहत राशि में भेदभाव की शिकायत

भुंतर के बाढ़ प्रभावितों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत राशि प्रदान की गई। इसमें 10,000 रुपये प्रत्येक प्रभावित को दिए गए। हालांकि, सैंज में बाढ़ प्रभावितों को एक-एक लाख रुपए मिले हैं। प्रभावितों का कहना है कि राहत राशि में भी अलग-अलग मापदंडों को अपनाया जा रहा है। किरायेदारों को हुए नुकसान पर कोई राहत नहीं मिली है।