परिवहन व उद्योग मंत्रालय की जर्जरता के लिए विक्रम ठाकुर जिम्मेवार,दे अपने पद से इस्तीफा ------- सपन
परिवहन व उद्योग मंत्रालय की जर्जरता के लिए विक्रम ठाकुर जिम्मेवार,दे अपने पद से इस्तीफा ------- सपन
अग्रवाल
ऊना
प्रदेश के महत्वपूर्ण परिवहन व उद्योग मंत्रालय की जर्जरता के लिए जिला काँगड़ा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सपन सूद ने कैबिनेट मंत्री विक्रम ठाकुर को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके मंत्रिपद से इस्तीफे की मांग की है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश के महत्वपूर्ण दोनों विभागों का संचालन करने में प्रदेश सरकार के उक्त मंत्री अपने दायित्व का निर्वाह करने में पूरी तरह नाकाम रहे है।कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की पिछले साढ़े चार वर्षों से प्रदेश में सीमेंट उद्योग होने के बाबजूद पड़ोसी राज्यों से महंगा सीमेंट प्रदेश में बिक रहा है। दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर सरकार व सीमेंट कंपनियों में सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता को दोनों हाथों से लूटने का षड्यंत्र रचा गया है। चुनावी वर्ष में प्रति बोरी 35 रुपए दाम बढ़ने के पीछे प्रदेश की भाजपा सरकार का राजनीतिक खेल होने की बात करके कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की सीमेंट कंपनियों से होने वाली कथित काली कमाई को भाजपा विधानसभा के चुनावों में खर्च करेगी। उन्होंने कहा की प्रदेश में बस किराया बढ़ाने के बाबजूद भी परिवहन निगम के बेड़े की दयनीय स्थिति होना चिंताजनक है। निगम की वर्कशापों में कलपुर्जों की स्थिति के बराबर होने के कारण खस्ताहालत में चल रही सरकारी बसें आधे रास्ते में ही अपना दम छोड़ रही है। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर नए बस डिपू खोलने के उद्धघाटन करने में व्यस्त हैं,लेकिन परिवहन निगम के जर्जर हो चुके बेड़े की उनको कोई चिंन्ता नहीं है।कांग्रेस नेता सपन सूद ने कहा की भाजपा समर्थित भारतीय मजदूर संघ के संगठन नेताओं की पीड़ा को भी नहीं समझने वाले परिवहन मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा की परिवहन मजदूर संघ अपनी मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध संघर्ष का बिगुल बजाए हुए है लेकिन परिवहन मंत्री के कानों में जूं तक नहीं रेंग पा रही है।सपन सूद ने कहा वर्तमान सरकार के परिवहन मंत्री ने अगर कांग्रेस पार्टी के पूर्व दिवंगत नेता जीएस वाली का मॉडल अपनाया होता तो परिवहन निगम का बेड़ा प्रदेश में नहीं डूबता।