भीड़ के बीच विकास द्विवेदी को 8वीं बार सांप ने डसा, सपने में मिली है मौत की धमकी

भीड़ के बीच विकास द्विवेदी को 8वीं बार सांप ने डसा, सपने में मिली है मौत की धमकी

Vikas Dwivedi Snake Story

Vikas Dwivedi Snake Story

Vikas Dwivedi Snake Story: उत्तर प्रदेश का विकास द्विवेदी अपनी जान के दुश्मन बने सांप से छुटकारा पाने के लिए पिछले 11 दिनों से राजस्थान के दौसा जिले स्थित मेहंदीपुर बालाजी की शरण में है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास द्विवेदी अनहोनी घटनाओं से छुटकारा पाने के लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना कर रहा है. लेकिन फिर भी सोमवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे विकास को एक बार फिर 8 वीं बार सांप ने फिर काट लिया. 

विकास और उसके परिजनों का कहना है कि बालाजी की कृपा से उसे कुछ नहीं हुआ. सांप काटने के बाद भी विकास पूरी तरह स्वस्थ है. हालांकि विकास और उसके परिजनों के मुताबिक सांप को किसी ने आते-जाते नहीं देखा. सात बार सांप के काटने से परेशान विकास 13 जुलाई को मेहंदीपुर बालाजी आया था. यहां उसने बालाजी से अर्जी लगाकर जिद्दी सांप से बचाने की प्रार्थना की. 

14 जुलाई को विकास ने बताया था कि सांप ने सपने में आकर कहा था कि वह उसे अगले शनिवार यानी 20 जुलाई को आठवीं बार काटेगा. लेकिन शनिवार को ऐसी कोई घटना नहीं हुई. इसे विकास और उसके परिजनों ने बालाजी महाराज की कृपा माना. लेकिन परिजनों का दावा है कि सोमवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे एक बार फिर सांप ने विकास को काट लिया. जिस वक्त सांप ने काटा, उस समय विकास बालाजी महाराज की आरती में खड़ा था.

आठवीं बार सांप काटने का विकास पर कुछ भी असर नहीं हुआ है. विकास की मामी रेणु देवी ने बताया, आरती खत्म होने के बाद विकास को लेकर वापस धर्मशाला आ रहे थे. तभी मेरी नजर विकास के पैरों पर पड़ी. बाएं पैर पर सांप के काटने के निशान दिखे, लेकिन विकास पूरी तरह से स्वस्थ नजर आया.

उन्होंने बताया कि इससे पहले जब भी सांप ने काटा, विकास के मुंह से झाग आने लगते थे. शरीर में बेचैनी होने लगती थी. लेकिन बालाजी महाराज की कृपा से इस बार सांप के काटने के बाद भी विकास पूरी तरह स्वस्थ है. इसलिए उसे अस्पताल लेकर नहीं गए.

इधर, सर्प दंश से पीड़ित विकास का दावा है कि जब भी सांप उसे काटने आता है, उससे करीब 4 से 5 घंटे पहले उसकी बाईं आंख फड़कने लगती है. विकास ने कहा कि सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ. सोमवार को करीब 10 बजे उसकी बाईं आंख फड़कने लगी थी. दोपहर करीब 2 बजे तक आंख फड़कती रही. इसके बारे में विकास ने परिवार के लोगों को भी बताया था.

विकास का कहना है कि सांप के बारे में अब इतनी चर्चा हो चुकी है कि वे सबको बता-बताकर थक चुके हैं. अब अच्छा बुरा जो भी करेंगे, बालाजी महाराज ही करेंगे.

विकास के पिता सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे मुझे सपना आया. मुझे दिखा कि मेरे बेटे को सांप ने काट लिया है. सांप के काटने से बेटे की मौत हो गई है.