विक्रमादित्य सिंह ने कहा-शिमला नगर निगम में महिला को मिले प्रतिनिधित्व
- By Arun --
- Saturday, 06 May, 2023
Vikramaditya Singh said – Women should get representation in Shimla Municipal Corporation
शिमला:नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद अब मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है। एक और जहां छोटा शिमला से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी सुरेंद्र चौहान के मेयर बनने के कयास लगाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की चौदह महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। अब कुल 34 वार्डों में 21 का प्रतिनिधित्व महिलाएं कर रही है। ऐसे में अब लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने महिलाओं को बड़े पद देने के लिए पैरवी करने की बात कही है।
कांग्रेस ने चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई है,लोस चुनावों में मिलेगा फायदा
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नगर निगम चुनावों में मिली जीत का श्रेय शिमला के लोगों को दिया है। मीडिया के बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बार नगर निगम के सदन में 34 में से 21 महिलाएं पार्षद के रूप में पंहुची है। जिनमें 14 कांग्रेस पार्टी की हैं, ऐसे में वे महिला पार्षद को निगम में बड़े पद के लिए पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि निगम की आगामी बैठकों में वे विधायक के नाते स्वयं शिरकत करेंगे और शिमला के विकास के लिए बनने वाली योजनाओं में अपने सुझाव भी साझा करेंगे।
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई है, जिसका फायदा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा। बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी हार पचा नहीं पा रही है जिसके चलते अब हार के नए-नए बहाने ढूंढ रही है। वहीं सेब सीजन की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बागवानी और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि बागवानों को किसी तरह की परेशानी न हो।