Vij met the Assembly Speaker, demanded to be made a committee member, did not become a minister even in the second expansion, said that there was no information about changing the CM.

विधानसभा स्पीकर से मिले विज, कमेटी सदस्य बनाने की मांग, दूसरे विस्तार में भी नहीं बने मंत्री, बोले सीएम बदलने की नहीं थी जानकारी

Anill-vij

Vij met the Assembly Speaker, demanded to be made a committee member, did not become a minister even

Vij met the Assembly Speaker, demanded to be made a committee member: चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में फिर से मंत्री नहीं बन सके। विज ने अब अपना नया राजनीतिक सफर शुरू करने का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करके उन्हें विधानसभा की कमेटियों में शामिल किए जाने की मांग की है।

12 मार्च को भाजपा हाईकमान द्वारा नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही अनिल विज नाराज चल रहे हैं। विज ने नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग नहीं लिया। मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में भी अनिल विज मंत्री बने। इस बीच मीडिया में अनिल विज को मनाने की खबरें तो आई लेकिन आज उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इससे इनकार करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह में न तो उन्हें किसी का फोन आया है और न ही उन्हें किसी प्रकार कोई सूचना दी गई है।

विज ने कहा कि बतौर विधायक वह विधानसभा की कमेटियों में शामिल होना चाहते हैं। इसके लिए आज उन्होंने स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से मुलाकात करके आग्रह किया है। स्पीकर उन्हें जब कमेटियों में शामिल करेंगे तो वह सप्ताह में दो दिन चंडीगढ़ आया करेंगे। विज ने कहा कि आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार तथा आज करनाल में हुई जे.पी. नड्डा की रैली के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

पूर्व गृहमंत्री विज ने कहा कि मनोहर लाल को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने को लेकर उन्हें अंतिम समय तक कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में उन्हें 12 मार्च की सुबह अचानक से पता चला।

विज ने कहा कि भाजपा के भगत हैं। वह इस बदलाव से नाराज नहीं है बल्कि स्पष्टवादी होना उनका स्वभाव है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के अंबाला में जाने पर विज ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के आने को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। अगर मुख्यमंत्री आते तो वह न केवल उनका स्वागत करते बल्कि चाय भी पिलाते। मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ कहने पर विज ने कहा कि वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। वह इस समय सभी विधायकों में वरिष्ठ हैं।

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा में INLD नेता अभय चौटाला को Y+ सिक्योरिटी; हाईकोर्ट में याचिका के बाद आदेश, कहा था- राठी की तरह हत्या हो सकती है

 

 

ये भी पढ़ें...

पंचकूला में सिंगल फ्लाईओवर का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा, चढ़ते अप्रैल में फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे वाहन, जाम से मिलेगी मुक्ति