मोहाली में पूर्व ADGP पर विजिलेंस की दबिश; फार्म हाउस पहुंची टीम, राजस्व और वन विभाग के अफसर भी साथ, माजरा समझिए
Vigilance Raid on Former ADGP in Mohali
Vigilance Raid on Former ADGP in Mohali: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही विजिलेंस ब्यूरो की हलचल खूब बढ़ गई है। विजिलेंस द्वारा आएदिन किसी न किसी पर शिकंजा कसा जा रहा है। फिलहाल, अब खबर मोहाली जिले से है। जहां एक पूर्व ADGP पर विजिलेंस की दबिश हुई है। पूर्व एडीजीपी का नाम राकेश चंद्रा है।
बताते हैं कि, नयागांव के नजदीक हरियाणा सीमा पर बसे गांव टांडा के पास पूर्व एडीजीपी राकेश चंद्रा का फार्म हाउस है। जहां इस फार्म हाउस पर ही विजिलेंस ने बुधवार को दबिश दी। इस बार विजिलेंस की टीम अपने साथ राजस्व और वन विभाग के कुछ अधिकारियों को भी साथ में लेकर आई थी।
दरअसल, इससे पहले विजिलेंस द्वारा पूर्व एडीजीपी राकेश चंद्रा पर दबिश की जा चुकी है। इससे पहले 23 नवंबर को विजिलेंस की टीम चंद्रा के फार्म हाउस पर पहुंची थी और करीब छह घंटे तक रुकी थी। उस समय की जांच के दौरान विजिलेंस के अलावा पीडब्ल्यूडी के भी कुछ अधिकारी साथ में मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार राकेश चंद्रा पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे हुए हैं। जिसकी जांच विजिलेंस कर रही है। फार्म हाउस को लेकर चंद्रा पर आरोप हैं कि उन्होंने कागजों में तीन एकड़ जमीन दिखाकर 10 एकड़ में यह फार्म हाउस बनाया हुआ है। इसमें उन्होंने झोंपड़ी, कमरे, स्विमिंग पूल, पार्क जैसी सुविधाएं बनाई हुई हैं। हालांकि राकेश चंद्रा आरोपों को नकार रहे हैं। उनका कहना है कि, वन विभाग के पास कुछ रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। इसलिए यह जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- निजी संवाददता
यह भी पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस की कार्रवाई; इस पूर्व विधायक को पार्टी से बाहर निकाला, AAP से नजदीकियों के बाद फैसला