विजिलेंस ने 17 साल से फर्जी दस्तावेजों पर कर रही सरकारी नौकरी महिला का किया पर्दाफाश
- By Arun --
- Tuesday, 27 Jun, 2023
Woman was doing government job on fake documents for 17 years, Vigilance exposed
धर्मशाला:उपमंडल कांगड़ा के तहत लंज क्षेत्र में एक महिला द्वारा बहन के दस्तावेज दिखाकर सरकारी नौकरी हासिल करना का मामला सामना आया है। यहा महिला पिछले 17 वर्षों से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रही थी। अब महिला के खिलाफ विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में विजिलेंस के एसपी नॉर्थ जोन बलबीर सिंह ने कि उनके पास एक शिकायत आई थी, जिसमें एक महिला ने बहन के दस्तावेज दिखाकर नौकरी हासिल की। जब विजिलेंस ने छानबीन की तथा आरोप सही पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने की धाराएं लगाई गई है।
एसपी के अनुसार महिला के खिलाफ उसके भाई अनिल कुमार ने ही शिकायत दर्ज करवाई है। उक्त महिला 2006 से प्राथमिक सरकारी पाठशाला में कार्यरत थी। साथ ही उन्होंने बताया की आज इन सभी विषयों पर जांच की जाएगी तथा पंचायत के रिकार्ड से की गई छेड़छाड़ को देखते हुए पंचायत अधिकारियों के खिलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें 420, 467, 468, 471 तथा 120 बी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।