बिग ब्रेकिंग: पंजाब में अब इस नेता को 50 लाख की रिश्वत देने आए तो बिजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा
मोहाली।(सागर) विजिलेंस की टीम द्वारा पंजाब के साबका इंडस्ट्रियल और कमरस के मिनिस्टर के श्यामसुंदर अरोड़ा को आज सुबह 50 लाख की रिश्वत देने आए तो बिजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है क्योंकि श्याम सुंदर अरोड़ा पर भ्रष्टाचार के इंडस्ट्रियल प्लॉट के बड़े इल्जाम लगे हुए थे जिसको लेकर साबका मंत्री खुद मनमोहन कुमार एआईजी को रिश्वत देने की पेशकश की थी और पहले उनके घर पर मिले और उसके बाद जब उन्होंने ट्रैप लगाया तो बाहर उनकी कार में उनको ₹50 लाख रिश्वत देने पहुंचे जब ऐप ₹50 लाख की रिश्वत उनकी कार में बैठकर उनको दे रहे थे तभी बिजिलेंस ने अपनी ट्रेक के जरिए उन को गिरफ्तार कर लिया आज उनको मेडिकल करवाने के बाद अदालत के सामने पेश किया जाएगा जहां से उनका रिमांड हासिल करके आगे की पूछताछ की जाए ₹50 लाख रीकवर कर लिया गया है और बाकी जो लोग इन इसमें अनमोल पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी