Vigilance caught Revenue Patwari: विजीलैंस ने राजस्व पटवारी और उसके सहायक को 7000 रुपए की रिश्वत लेते किया काबू
Vigilance caught Revenue Patwari
बठिंडा, 4 नवंबरः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो(Punjab Vigilance Bureau) ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान राजस्व हलका बैहणीवाल, मानसा में तैनात एक राजस्व पटवारी(revenue patwari) जगदेव सिंह और उसके सहायक अमरजीत सिंह को 7000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
यह पढ़ें: विजीलैंस द्वारा राजस्व पटवारी गिरफ़्तार, ए. एस. आई. के खिलाफ रिश्वत लेने का केस दर्ज
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी पटवारी और उसके सहायक को शिकायतकर्ता रूप सिंह निवासी गाँव बैहणीवाल ज़िला मानसा की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। रूप सिंह ने ब्यूरो के पास पहुँचकर दोष लगाया था कि उक्त पटवारी और उसका सहायक उसकी कृषि योग्य ज़मीन के राजस्व रिकार्ड में दरुसती करने के बदले 7000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तथ्यों और असली सबूतों की पड़ताल के उपरांत बठिंडा यूनिट की विजीलैंस टीम ने दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में दोनों मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया। इस सम्बन्धी दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी है।