एक लाख रुपए की रिश्वत माँगने वाले सेवादार के विरुद्ध विजीलैंस द्वारा रिश्वतख़ोरी का पर्चा दर्ज
BREAKING

एक लाख रुपए की रिश्वत माँगने वाले सेवादार के विरुद्ध विजीलैंस द्वारा रिश्वतख़ोरी का पर्चा दर्ज

Bribery Case Registered by Vigilance

Bribery Case Registered by Vigilance

चंडीगढ़, 26 अक्तूबर: पंजाब विजीलैंस ब्यूूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के दौरान तहसील कार्यालय-2, अमृतसर में तैनात सेवादार गुरधीर सिंह द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में रिश्वतख़ोरी का मुकदमा दर्ज किया है।  

यह पढ़ें: Vigilance Bureau Arrested ASI: विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 5,000 रुपए रिश्वत लेता ए.एस.आई. जुझार सिंह रंगे हाथों काबू

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सेवादार के खि़लाफ़ शिकायतकर्ता जयबीर सिंह निवासी गाँव कक्का कंडियाला, जि़ला तरन तारन द्वारा ब्यूरो के पास दर्ज करवाई गई एक ऑनलाइन शिकायत के आधार पर यह केस दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने दोष लगाया है कि उक्त कर्मचारी ने उसकी सास के प्लॉट की रजिस्टरी करवाने के लिए एन.ओ.सी. मुहैया करवाने के एवज़ में एक लाख रुपए की रिश्वत ली थी, जोकि एन.ओ.सी. ना देने के कारण उसने वापस कर दी है।  

यह पढ़ें: Fraud taking loans caught by Vigilance Bureau: बैंक से 25 लाख रुपए का कर्ज़ लेकर फ्रॉड करने वाला भगौड़ा दोषी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत के साथ पेश किए गए तथ्यों और सबूतों की पड़ताल के उपरांत उक्त कर्मचारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत रिश्वतख़ोरी का मामला ब्यूरो के थाना अमृतसर में दर्ज किया गया है और अगली पड़ताल जारी है। उसे विजीलैंस ब्यूरो के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भी भेज दिया गया है।