Punjab Vigilance Bureau: विजीलैंस ने 5 लाख रिश्वत लेने के आरोप में ईटीओ और आबकारी इंस्पेक्टर को किया काबू
- By Habib --
- Thursday, 15 Dec, 2022
Punjab Vigilance Bureau
चंडीगढ़। Punjab Vigilance Bureau पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों अनुसार राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान आज कराधान और आबकारी अधिकारी ( ई.टी.ओ) सन्दीप सिंह Sandeep Singh और आबकारी और कराधान इंस्पेक्टर विशाल शर्मा Vishal Sharma को 5,00,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो Vigilance Bureau के प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी और कराधान विभाग लुधियाना Ludhiana के जी. एस. टी. विंग में तैनात मुलजिमों को रविन्द्र कुमार निवासी सराभा नगर, लुधियाना Ludhiana की शिकायत पर गिरफ्तार Arrested किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो Vigilance Bureau के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि विभाग की तरफ से किये सर्वेक्षण के दौरान उसकी फर्म को लगाया जुर्माना रद्द ( राइट आफ) करने के एवज में उक्त आबकारी अधिकारी 15 लाख रुपए 15 lakh rupees रिश्वत माँग कर रहे थे परन्तु सौदा 12 लाख रुपए में तय हुआ।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो Vigilance Bureau की टीम ने जाल बिछाया और दोनों आबकारी अधिकारियों को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में पहली किश्त के तौर पर 5,00,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि दोनों मुलजिमों के खि़लाफ भ्रष्टाचार Corruption रोकथाम एक्ट के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, आर्थिक अपराध शाखा, लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी है।
ये भी पढ़ें....