चंडीगढ़ में विजिलेंस का बड़ा एक्शन; ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के कर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा, 70 हजार में सौदा, 40 ले चुका, 10 हजार लेते धरा गया
Vigilance Arrested Chandigarh Transport Authority Employee For Bribe
Vigilance Arrested CTA Employee For Bribe: चंडीगढ़ में विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के एक कर्मी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस ने ट्रैप लगा रखा था। पकड़े गए आरोपी कर्मी की पहचान बलविंदर सिंह के रूप में हुई है. विजिलेंस कल आरोपी बलविंदर को कोर्ट में पेश करेगी और आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी।
70 हजार में सौदा, 40 ले चुका था
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बलविंदर सिंह ने पेट्रोल वाले दुपहिया वाहन को रजिस्टर कराने की बात कहते हुए रिश्वत मांगी थी। वाहन को रजिस्टर कराने के लिए 70 हजार रुपय में सौदा तय हुआ था। जहां वाहन मालिक के द्वारा 40 हज़ार रुपए बलविंदर को दिए जा चुके थे। बाकि 30 हजार बचे हुए थे। जहां वाहन मालिक को इन 30 हजार में 10 हजार रूपए सोमवार को बलविंदर को और देने थे। लेकिन उसने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दे दी। जिसके बाद विजिलेंस ने आरोपी बलविंदर को रंगे हाथ धर दबोचा।
ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास ही ट्रैप लगाया
बताते हैं कि, आरोपी बलविंदर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए विजिलेंस ने वाहन मालिक को उसे रिश्वत देने के लिए भेजा था। जहां जैसे ही बलविंदर ने वाहन मालिक से रिश्वत ली। विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी