’20 लाख भेजो…’ UP के IPS का घूस मांगते वीडियो वायरल, अखिलेश ने पूछा- बुलडोजर चलेगा या नहीं?

Meerut Crime News
मेरठ : Meerut Crime News: मेरठ के एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार द्वारा 20 लाख रुपये की घूस मांगने का वीडियो रविवार को इंटनेट मीडिया(internet media) पर वायरल हुआ है। एसपी ग्रामीण वीडियो काल(video call) पर व्यापारी से बात कर रहे हैं। अनिरुद्ध कुमार व्यापारी से कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए।
पूछा- आज कितना भेज रहे हैं। व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। इस व्यापारी कहता है कि भैया निकालते हुए विषय सस्पीसियस नहीं होगा क्या। 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेइंग चेक से निकल रहा है।
कम से कम 20 लाख तो दीजिए / give at least 20 lakhs
एसपी ग्रामीण कहते है कि मिनिमम 20 लाख रुपये शाम तक भेजिए। बाकी मैं बताता हूं। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि अनिरुद्ध कुमार उस वक्त वाराणसी में एएसपी चैतगंज थे। तब सनबीम स्कूल के मालिक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध कुमार का ट्रांसफर एएसपी इंटेलिजेंस में हुआ। वीडियो की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली।
इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर हुई। अभी वह एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात हैं। अनिरुद्ध कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2018 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पत्नी भी भी यूपी में आईपीएस हैं। अनिरुद्ध कुमार से जब वायरल वीडियो बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, मैं कोई आफिशियल कमेंट नहीं कर सकता हूं। यह वसूली नहीं ट्रैप था। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है।
यह पढ़ें:
दर्दनाक हादसा:देखते ही देखते आग का गोला बनी झोंपड़ी,जिन्दा जले दम्पति और तीन बच्चे !
हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने गोली मारकर की खुदकुशी
यूपी में आठ IPS अफसरों के तबादले, पीयूष मोर्डिया बने लखनऊ के नये ADG जोन