Video of spitting in rotis at dhaba in Ghaziabad goes viral accused arrested
BREAKING
एटीएम कार्ड फ्रॉड मामले का पर्दाफाश, टैक्सी चालक समेत दो शातिर काबू, भोलेभाले लोगों को बनाते थे अपना शिकार दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी से मुलाकात की; उधर मंत्री सड़कों पर उतरे, अधिकारियों से विभागीय कामकाज को लेकर जवाब तलब पंजाब में गजब हो गया; सीनियर मंत्री को वो विभाग दे डाला, जिसका कभी अस्तित्व ही नहीं था, लगभग 20 महीनों तक ऐसे ही चलता रहा केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान को टूटी सीट पर बैठाया गया; एयर इंडिया फ्लाइट में थे, बोले- अंदर धंसी सीट पर बैठे तकलीफ होती रही, ये धोखा है रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ये ट्रेनें; महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जाने की योजना बना रहे तो पहले देख लें लिस्ट, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें भी शामिल

गाजियाबाद के ढाबे में रोटियों में थूकने वाला वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार!

Video of spitting in rotis at dhaba in Ghaziabad goes viral accused arrested

Video of spitting in rotis at dhaba in Ghaziabad goes viral accused arrested

गाजियाबाद, 10 जनवरी: Ghaizabad Restaurant Employee Spits on Roti, Arrested After Viral Video: गाजियाबाद के खोड़ा स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक रोटियां बनाते समय उनमें थूकता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में युवक रोटियां तैयार करते वक्त उसमें थूकता है और फिर उन्हें तंदूर में सेंकने के लिए डालता है। यह घटना दिल्ली 6 नामक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है, जहां आरोपी अनवर काम करता है। वीडियो को देखकर एक ग्राहक ने इसकी तस्वीर कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

पुलिस ने लिया त्वरित संज्ञान
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने मामले पर बयान देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर उन्होंने त्वरित संज्ञान लिया। जांच में पता चला कि आरोपी अनवर, जो बिजनौर का निवासी है, खोड़ा स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट में रोटी बनाने का काम करता है। वीडियो में दिखाए गए तरीके से वह रोटी में थूक रहा था। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई का भरोसा
यह घटना रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए एक बड़ा विवाद बन गई है, और पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता का विश्वास बनाए रखा जा सके।