दारोगा का रुपये लेने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

दारोगा का रुपये लेने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Inspector taking Money

Inspector taking Money

हरदोई: Inspector taking Money: यूपी पुलिस भले की कहे की वह जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन मित्र मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आता ही रहता है। एसा ही एक मामला हरदोई जिले से सामने आया है। दरअसल अतरौली थाना परिसर में तैनात दरोगा का एक युवक से रुपए लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के प्रकरण की जांच सीओ संडीला को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में कार्रवाई की बात अधिकारियों ने कही है।

वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर किया वायरल (Viral on social media by making video)

अतरौली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलीप पांडे का रुपए लेते एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाना परिसर के अंदर वह किसी एक व्यक्ति से कुछ रुपए ले रहे हैं। जिस व्यक्ति से रुपए लिए जा रहे हैं उसके ही किसी साथी ने रुपए लेने का पूरा वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

CO संडीला सौंपी गई मामले की जांच (CO Sandila entrusted with the investigation of the case)

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि सीओ संडीला को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच में पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करती है या फिर अन्य मामलों की तरह इसकी भी लीपापोती कर देगी।

यह पढ़ें:

बिस्तर पर नोटों की गड्डियां और थानेदार के परिवार की सेल्फी... कहां से आया पैसा? मिला ये जवाब

बांदा में खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 की मौत: मरने वालों में मां-बेटा; कटर मशीन से काटकर निकाले गए शव; 120 की स्पीड में थी गाड़ी

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमलावरों की कार बरामद, पुलिस ने 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में