जीएसटी अधिकारी का बिरयानी दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल
Video of GST officer goes viral
Video of GST officer goes viral: कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक बिरयानी की दुकान पर नशे में धुत जीएसटी के अधिकारी ने अपने महकमे को जमकर शर्मसार किया. बिरयानी खाकर पैसे न देने की नीयत से जीएसटी का अधिकारी दुकान पर बिरयानी खाने पहुंचा और जब बिरयानी खाने के बाद दुकानदार ने पैसे मांगे तो जीएसटी का अधिकारी धमकी भरे अंदाज में दुकान बंद करने और सही से चलाने की नसीहत देने लगा. अधिकारी यहीं नहीं रुका, उसने खुद को नशे में होने की बात अपने मुंह से कबूली. मामला बढ़ता देख अधिकारी ने पैसे दिए और धमकी देते हुए वहां से चला गया.
दरअसल, मामला सराय मीरा थाना क्षेत्र में स्थित चांद बिरयानी की दुकान का है. जिले में तैनात जीएसटी के उपायुक्त रामनारायण आनंद नशे में धुत होकर दुकान पर बिरयानी खाने पहुंचे. अधिकारी ने बिरयानी तो बड़े चाव से खा ली, लेकिन जब पैसे देने की बात आई तो अधिकारी के अंदर एक ईगो जाग गया कि हम तो अधिकारी हैं. हम कैसे किसी को पैसे दे सकते हैं. दुकानदार ने जब अधिकारी से पैसे मांगे तो धमकी भरे अंदाज में दुकानदार को नसीहत देना शुरू कर दी और कहा कि खाना खिलाना और पानी पिलाना बड़ा ही शबाब का काम है.
दुकानदार को पाठ पढ़ाने लगे साहब
तुम लोग जिस समाज से हो, क्या तुम लोगों ने अपने धार्मिक ग्रंथों को नहीं पढ़ा, उसमें क्या लिखा है. इस पर दुकानदार ने कहा कि हमने सब पढ़े हैं, हम सब जानते हैं, जिसके बाद अधिकारी को यह बात नागवार गुजरी. फिर वह सीधे-सीधे धमकी पर उतर आया और कहने लगा कि दुकान अगर सही से चलानी है तो चलाओ नहीं तो समझ लेना क्या होगा? वहीं अधिकारी खुलेआम यह भी कहता हुआ देखा जा सकता है, जिसमें वह खुद को शराब पीने की बात कबूल रहा है और कह रहा है कि हां मैंने शराब पी है.
वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल
इस दौरान वहीं पास में खड़े किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब TV9 भारतवर्ष ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो मंगलवार का है. जब बिरयानी की दुकान पर हमारी टीम पहुंची तो बिरयानी बनाने वाले युवक ने बताया कि वह गुरसहायगंज क्षेत्र के रहने वाला है. युवक ने बताया कि एक अधिकारी हमारी दुकान पर बिरयानी खाने आया था और वह पैसे नहीं दे रहा था, जिसके बाद उसने धमकी भी दी.
दुकान से अधिकारी ने कलेक्ट कराए सैंपल
वहीं दुकानदार ने यह भी बताया कि दूसरे दिन अधिकारी ने हमारी दुकान पर कुछ लोगों को भी भेजा था, जो कुछ सैंपल ले गए थे. वह हमारे ऊपर दबाव बनाना चाह रहे थे. वहीं अब यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब इस अधिकारी की करतूत सबके सामने आ गई. वहीं मामले पर जब संबंधित अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नंबर नॉट रीचेबल मिला. थोड़ी देर बार जब फिर से प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.
यह पढ़ें: