बेंगलुरु में स्कूटर से सड़क पर बुजुर्ग को घसीटने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
Viral Video Today
Viral Video Today: बेंगलुरु के मगदी रोड पर मंगलवार को स्कूटी सवार ने 71 साल के एक बुजुर्ग को टक्कर मारी और फिर उसे करीब एक किलोमीटर तक रोड पर घसीटा. पीड़ित की पहचान मुथप्पा के रूप में हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के नयन्दहल्ली निवासी साहिल ने मगदी रोड पर बलेनो कार को टक्कर मार दी. इसके बाद बीजापुर जिले के मूल निवासी कार चालक मुथप्पा ने उसे रोक कर उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन साहिल ने अपनी स्कूटी भगा दी. इस दौरान मुथप्पा उसके स्कूटर के पिछले हिस्से पर चढ़ने में कामयाब हो गए.
जब साहिल ने स्कूटर की रफ्तार तेज की तो वह फिसल गए और उसने मुथप्पा को रोड पर लगभग एक किलो मीटर तक घसीटा. एक अन्य कार और ऑटो रिक्शा ने किसी तरह साहिल को रोक लिया. इस दौरान मौके पर जमा हुई भीड़ ने साहिल को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कहा कि पेशे से सेल्समैन 25 वर्षीय साहिल घटना के वक्त अपने फोन पर बात कर रहा था.
गौरतलब है कि यह घटना एक 20 वर्षीय महिला अंजलि सिंह की मौत के कुछ दिनों बाद हुई है. 1 जनवरी को सुबह तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके में महिला को कार से लगभग 12 किमी तक घसीटा था, इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.
यह पढ़ें:
BJP अध्यक्ष पर बड़ी खबर; जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा, अब कब तक रहेंगे पार्टी चीफ? देखें
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी होंगे गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि