टनकपुर डिपो की रोडवेज बस से डीजल चोरी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल, बस आफरूट
टनकपुर डिपो की रोडवेज बस से डीजल चोरी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल, बस आफरूट
रोडवेज की बस से डीजल चोरी करने का एक वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है।
बस उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर डिपो की है, वीडियो में एक शख्स डीजल टैंक में पाइप लगाकर डीजल चोरी करता दिखाई दे रहा है।
रोडवेज में बस से डीजल चोरी करने का यह नया मामला नहीं है। पहले भी लगातार इस तरह के मामले आते रहे हैं। अनुबंधित बसों में सबसे ज्यादा शिकायत आती है। पूर्व में वाल्वो व एसी बसों में भी ऐसी शिकायत मिल चुकी है।
वीडियो शाम का है। इसमें टनकपुर डिपो की बस (यूके08पीए-1667) फुटपाथ पर खड़ी है। बस के डीजल टैंक से पाइप लगाकर एक शख्स कैन में डीजल भर रहा है। फुटपाथ पर नीले रंग की तीन कैन रखी भी दिख रही हैं।
पहले यह वीडियो देहरादून या हरिद्वार का बताया जा रहा था, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वीडियो उत्तर प्रदेश में की अमरोहा जिले के गजरौला का है।
सोमवार को कर्मचारियों ने रोडवेज मुख्यालय पहुंचकर उक्त बस के चालक और परिचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
शिकायत रोडवेज मुख्यालय तक पहुंचने के बाद महाप्रबंधक दीपक जैन ने बस को आफरूट कर जांच के आदेश दे दिए। बताया गया कि बस अनुबंधित है और दिल्ली मार्ग पर चलती है। मुख्यालय ने बस मालिक को नोटिस भी दिया है।
रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच चल रही है। बस अनुबंधित है। जिसमें चालक बस मालिक की तरफ से रखा जाता है और परिचालक रोडवेज का होता है। डीजल की चोरी करने वाला संभवतः बस का चालक है। मालिक को नोटिस देकर बस का अनुबंध खत्म करने की चेतावनी दी गई है।