Video of AAP minister giving massage in jail goes viral

जेल में मसाज कराते आप मंत्री का वीडियो वायरल, आप की लीगल टीम पहुंची कोर्ट में 

Satyedner-JAin

Video of AAP minister giving massage in jail goes viral

Video of AAP minister giving massage in jail goes viral : नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो लीक होने के मामले में उनकी लीगल टीम ने राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत में अर्जी दाखिल की है। लीगल टीम का कहना है कि अंडरटेकिंग देने के बावजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लीक कर दी गई। कोर्ट ने इस पर ईडी को नोटिस जारी किया है।

मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के सबसे भरोसेमंद मंत्री सत्येंद्र जैन (Trusted Minister Satyendar Jain) का शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जेल में हेड मसाज और फुट मसाज कराते नजर आ रहे हैं। सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आने के बाद एक ओर भाजपा आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। दूसरी ओर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसका बचाव किया है। एक के बाद एक कथित घोटाले और सत्येंद्र जैन के वीडियो आने के बाद ्र्रक्क फंस गई है। दिल्ली एमसीडी इलेक्शन और गुजरात में चुनाव में ्र्रक्क को इसका नुकसान होगा?

दिल्ली में मौसम सर्द, सियासत गर्म

दिल्ली में अभी पराली की धुंध (straw haze)  छंटी नहीं कि मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। सुबह शाम मौसम तो सर्द है लेकिन दिल्ली की सियासत बहुत गर्म हो गई है। गुजरात में विधानसभा चुनाव और दिल्ली में नगर निगम के चुनाव एक साथ होना इसे संयोग कहें या प्रयोग या फिर किसी रणनीति का हिस्सा। लेकिन इस रणनीति में आम आदमी पार्टी फंसती नजर आ रही है। केजरीवाल एंड आप पार्टी के नेता भाजपा के बुने इस चक्रव्यूह को तोडऩे की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। आप ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और विधायक दुर्गेश पाठक को दिल्ली एमसीडी के चुनाव की कमान सौंपी है। इनके कंधों पर दिल्ली एमसीडी में आप को जिताना है। उधर, भाजपा 15 साल लगातार एमडीसी में रहने के बाद चौथी बार फिर एमसीडी को जीतने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

भाजपा लगातार हमलावर

पहले कथित शराब घोटाला समेत कई अन्य घोटाले की बात सामने आई है। इसके बाद दिल्ली में पराली से होने वाला प्रदूषण केजरीवाल के लिए गले की हड्डी (Pollution sore bone for Kejriwal) बन गया। इन मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी पर हमलावर है। एक के बाद एक हर दिन नए-नए खुलासे कर रही है। पिछले कुछ महीनों से भाजपा लगातार कथित तौर पर एक के बाद एक घोटाले लेकर सामने आ रही है। भाजपा ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन (Jailed Kejriwal's minister Satyendar Jain) का वीडियो सामने रखा। इस वीडियो के आधार पर भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को जमकर घेरा। कट्टर ईमानदार पार्टी को भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट पार्टी का तमगा दे दिया है।

बैकफुट पर पहुंची आप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) खुद को अब तक का सबसे कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री बताते हैं। लेकिन लगातार सामने आ रहे कथित घोटाले और मंत्री का वीडियो सामने के बाद आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के वीडियो का बचाव किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनकी (जैन) रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं। चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं।’’ अब देखना होगा कि आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी को कितना फायदा और कितना नुकसान होगा?

 

ये भी पढ़ें ....

 

ये भी पढ़ें .....

ये भी पढ़ें ....