कुल्लू जिले में हुई बस दुर्घटना के पीड़ितों को हिमाचल सरकार देगी मुआवजा, बीते दिन भुंतर-नरोगी मार्ग पर हुआ था हादसा
- By Arun --
- Thursday, 15 Jun, 2023
Victims of Kullu bus accident will get compensation, Himachal government announced
कुल्लू:हिमाचल सरकार ने कुल्लू जिले में बस दुर्घटना के पीड़ितों के लिए राहत और मुआवजे की घोषणा की है। दरअसल, बीते दिन भुंतर-नरोगी मार्ग पर एक HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए थे।
घायलों को मिलेगा मुआवजा
हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया, "सरकार ने घायलों को 15-15 हजार रुपये की तत्काल राहत देने की घोषणा की है और एक सप्ताह मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।"
बुधवार को दुर्घटना के बाद अधिकारियों की तरफ से बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि नरोगी से भुंतर की तरफ से ये बस आ रही थी। एक मोड़ लेते समय बस हादसा हुआ। त्रैहण के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 250 फीट नीचे जा गिरी।
दुर्घटना में दो लोगों की मौत
सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें दो की मौके पर ही हो गई, जबकि चालक सहित पांच लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक महिला की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।