मंडी में इलेक्ट्रिक बस हादसे का शिकार, बस स्टैंड पर दुघर्टना से अफरा-तफरी
- By Arun --
- Wednesday, 17 May, 2023
Victim of electric bus accident in Mandi, chaos at bus stand due to accident
मंडी:मंडी से मराथू जा रही मंडी डिपो की एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस में अचानक खराबी आने के कारण लगभग पच्चीस सवारियां हादसे का शिकार होने से बच गईं। बस स्टैंड पर घटना होते ही कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला गया। घटना के दौरान चालक ने बस को बस स्टैंड भवन के कार्नर से टकरा दिया, अन्यथा कई लोगों की जाने इस घटना में जा सक ती थीं। बस स्टैंड पर उस समय लोगों की काफी भीड़ थी।
हादसा नहीं टलता तो प्रवेश द्वार पर स्थित कई दुकानें और लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे। इलेक्ट्रिकल बस में तकनीकी खराबी के चलते यह मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार चालक शिवलाल ने जैसे ही बस को स्टार्ट किया, तो ब्रेक आउट ऑफ आर्डर हो गई, जिसके बाद बस के साथ ही अन्य बस भी इसकी चपेट में आ गई। मंडी बस अड्डा के मुख्य निरीक्षक प्रवीन गुलेरिया ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।