विक्की कौशल की फिल्म छावा हुई रिलीज़, विक्की की एक्टिंग से खुश हुए फैंस
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

विक्की कौशल की फिल्म छावा हुई रिलीज़, विक्की की एक्टिंग से खुश हुए फैंस

विकी कौशल की फिल्म छावा सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है।

 

chhava movie review: विकी कौशल की फिल्म छावा सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 2025 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है, विकी फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं जबकि अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में है। विकी कौशल और अक्षय खन्ना की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है और वह तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। तो आईए जानते है कि इस फिल्म को लेकर लोगों ने अपनी क्या प्रतिक्रियाएं दी।

 

सोशल मीडिया पर मिली खूब तारीफ़

 

विकी कौशल पिछले कुछ दिनों से अपने फिल्म छावा को लेकर काफी चर्चा में थे और उन्होंने इसका खूब प्रमोशन भी किया है। हालांकि विकी कौशल अपनी फिल्म को लेकर जितने उत्साहित थे और जितनी फिल्मों से उम्मीदें थी यह फिल्म लगभग उन सभी उम्मीदों पर खड़ी उतरी है। सोशल मीडिया पर विकी कौशल और उनकी फिल्म छावा को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। यूजर्स ने इस फिल्म को शानदार बताया किसी ने चार रेटिंग के द्वारा इस फिल्म को देखने के लिए सजेस्ट किया। किसी ने कहा कि विकी कौशल अपनी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है। तो किसी ने इस फिल्म की कहानी को लेकर खूब तारीफ की। आपको बता दे की छावा फिल्म इतिहास भावनाओं जुनून देशभक्ति और क्रिया को बेहतरीन तरीके से पेश करता है।

 

कौन कौन आयेगा इस फिल्म में नज़र?

विकी कौशल की फिल्म छावा जितना अपनी कहानी और एक्टिंग को लेकर प्रचलित हुई है उतना ही इस फिल्म में नजर आने वाले स्टार कास्ट ने भी इसे प्रचलित कर दिया है। इस फिल्म में बड़े-बड़े बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शामिल हैं, जिनमें रश्मिका मंडाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, नील भूपालम शामिल है। इस फिल्म को पांच में से चार की रेटिंग मिली है और दर्शकों के द्वारा काफी अच्छे रिव्यूज में मिल रहे हैं।