कल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, बद्री-केदार और गंगोत्री धाम के करेंगे दर्शन
Badrinath Dham
गोपेश्वर। Badrinath Dham: उत्तराखंड इन दिनों नामी चेहरे पहुंच रहे हैं। अब शुक्रवार को देश के उप राष्ट्रपति उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारत की वर्तमान में दूसरी महिला डॉ सुदेश धनखड़ सहित 27 अक्टूबर को आ रहे हैं।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अक्टूबर को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 10: 30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेगे। इसके बाद 10 : 45 से 11: 30 बजे तक बद्रीनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे और 11: 45 बजे बद्रीनाथ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
दौरे को लेकर तैयारी तेज
उप राष्ट्रपति के बद्रीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को समस्त अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को बद्रीनाथ धाम एवं गौचर हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है।
बैठक में दिए निर्देश
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की बुलाई बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ डॉ एलएन मिश्र, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ राजीव शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह पढ़ें:
DAV कॉलेज की दीवार गिरने से युवती की मौत, प्राचार्य के इस्तीफे की मांग लेकर धरने पर बैठे छात्र
51 सीमान्त गांवों का 'विलेज एक्शन प्लान' केंद्र सरकार को शीघ्र भेजने के निर्देश, गांव बनेंगे सशक्त