Haryana : कुलपति ने किया महाराणा प्रताप उद्यान महाविद्यालय का दौरा
Vice Chancellor visited Maharana Pratap Garden College
Vice Chancellor visited Maharana Pratap Garden College : चंडीगढ़। हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (एमएचयू) करनाल के कुलपति सुधीर राजपाल ने एमएचयू के उद्यान महाविद्यालय अंजनथली का दौरा किया। सुधीर राजपाल ने एमएचयू में बने हाईटेक पॉली हाउस, शेडनेट हाउस व रिट्रेक्टेबल पोली हाउस का निरीक्षण किया। भिण्डी और घीया का हाइब्रिड बीज प्रोडक्शन के कार्यों को देखा। यह भी पूछा कि किसानों को बीज कब तक उपलब्ध करवाया जा सकता हैं। उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि रिसर्च कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि किसानों तक नवीनतम तकनीक पहुंचे, जो किसानों के लिए आर्थिक लाभ वाली साबित हो। किसानों की आय में इजाफा हो।
कुलपति ने ली विश्वविद्यालय में चल रहे रिसर्च कार्यों की जानकारी
कुलपति ने अनुसंधान निदेशक से विश्वविद्यालय में चल रहे रिसर्च कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि विश्वविद्यालय में चार लैब बन चुकी हैं, इनमें सीड इन्फ्रा लैब, बायो कंट्रोल लैब, क्वालिटी कंट्रोल लैब व टिश्यु कल्चर लैब शामिल है। बायो कंट्रोल लैब में रिसर्च के काम चल रहे है। उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। उद्यान महाविद्यालय में करीब 70 विद्यार्थियों का एडमिशन हो चुका है, तीसरा बैच चल रहा है। इनमें एमएससी और पीएचडी के विद्यार्थी शामिल हैं , जिनकी संख्या करीब 27 है और अब तक 23 एमएससी और 6 पीएचडी पास कर चुके हैं।
ये भी पढ़े ....
ये भी पढ़े ....