देवभूमि में कंपन! आज तड़के Uttrakhand में 4.1 तीव्रता का Earthquake, दहशत में लोग
देवभूमि में कंपन! आज तड़के Uttrakhand में 4.1 तीव्रता का Earthquake, दहशत में लोग
उत्तरकाशी। उत्तराखंड (Uttrakhand) प्राकृतिक खूबसूरती की एक बेहतरीन जगह (wonderful place) है। लेकिन यहां आती प्राकृतिक आपदा (natural calamity) अक्सर लोगों को डरा जाती है। आज तड़के 5:03 बजे उत्तरकाशी में धरती डोलती (Earthquake) हुई महसूस की गई, जिसके बाद नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने बताया कि शनिवान सुबह-सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए भूकंप को रिक्टर पैमाने पर 4.1 की तीव्रता के साथ मापा गया है।
NCS ने ट्वीट कर दी जानकारी
राज्य के उत्तरकाशी में आए भूकंप के बाद नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में भूकंप आया। सुबह-सुबह 5:03 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। NCS ने बताया कि भूकंप का केंद्र लाटीट्यूड 30.72 और लोंगिट्यूड 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी की मापी गई।
फिलहाल राहत वाली खबर यह है कि भूकंप के कारण किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। साथ ही जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। NCS के अनुसार यह बताया गया कि भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी, जिसे लोगों ने खुद महसूस किया।