दूध पीना दुश्वार! Amul और Mother Dairy के बाद अब Verka ने भी कीमत में किया इजाफा, देख लीजिये प्रति लीटर नया रेट क्या?
Verka Milk Price Hike
Verka Milk Price Hike : अब दूध पीना दुश्वार हो गया है, जी हां क्योंकि दूध कंपनियां लगातार कीमत में इजाफा ही किये जा रही हैं| आपको जानकारी दे दें कि, अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) के बाद अब पंजाब की नामी दूध कंपनी वेरका (Verka) ने भी अपने दूध (Milk) की कीमत बढ़ा दी है|
वेरका ने भी दूध की क़ीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। नई कीमत कल यानि कि 19 अगस्त सुबह से लागू हो जाएगी| यानि अबतक जहां वेरका दूध का आधा लीटर का लाल पैकेट आप 30 रुपये में खरीदते थे तो यही पैकेट अब आपको 31 रुपये में पड़ेगा| इसी प्रकार वेरका के हरे और पीले वाले पैकेट की कीमत भी बढ़ जाएगी| फिलहाल, आधा लीटर वाले वेरका दूध के पैकेट में आपको एक रुपया ज्यादा चुकाना होगा|
16 अगस्त को अमूल और मदर डेयरी ने कीमत बढ़ाने का किया था ऐलान
जब 16 अगस्त को अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया तभी से यह माना जाने लगा था कि वेरका दूध की कीमत भी बढ़ेगी| आपको बतादें कि, अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था| अमूल और मदर डेयरी की नई कीमत 17 अगस्त से लागू हो चुकी है| दोनों ही ब्रांड्स का कहना है कि लोगों तक पैकेटबंद दूध पहुंचाने के पहले उन्हें जो लागत चुकानी पड़ती है उसमें इजाफा हुआ है| जिसके चलते उन्हें भी कीमत बढ़ानी पड़ रही है|